एयरटेल फ्री डाटा कूपन अब Rs 289, Rs 448 और Rs 599 के टैरिफ प्लांस पर मान्य हो गया है। फ्री डाटा कूपन जुलाई में Rs 219, Rs 249, Rs 279, Rs 298, Rs 349, Rs 398, Rs 399, Rs 449, Rs 558, Rs 598 और Rs 698 के प्लांस के लिए पेश किया गया था। हालांकि, टेलीकॉम जायंट अब और भी अधिक रीचार्ज प्लांस को यहां जोड़ रहा है।
एयरटेल ग्राहकों को Rs 289, Rs 448 और Rs 599 के नए प्लांस पर फ्री कूपन मिल रहे हैं और प्लांस में अतिरिक्त डाटा उपलब्ध कराता है। Rs 289 और Rs 448 के रीचार्ज प्लांस में दो कूपन मिलते हैं जो दोनों ही 28 दिन की वैधता के लिए 1GB डाटा ऑफर करता है जबकि Rs 599 के टैरिफ प्लान में चार कूपन मिलते हैं जिसमें 56 दिन के लिए हर कूपन में 1GB डाटा मिलता है।
ध्यान देना होगा कि, फ्री डाटा कूपन केवल जब ही मिलेगा जब यूजर एयरटेल थैंक्स ऐप के ज़रिए रीचार्ज करते हैं। Rs 448 और Rs 599 के नए टैरिफ प्लांस में Disney+ Hotstar का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और 28 दिन के लिए 3GB 4G डाटा मिलता है।
दूसरी ओर Rs 599 के प्लान में 2GB हाई-स्पीड डाटा, वॉयस काल्स और 56 दिन की अवधि के लिए 100 SMS मिलते हैं। Rs 289 के प्लान की बात करें तो यह 28 दिन की अवधि के लिए ZEE5 कैटलॉग का एक्सैस देता है और हर दिन 1.5GB डाटा ऑफर करता है। यूजर्स को हर रोज़ 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
Rs 219, Rs 249, Rs 279, Rs 298, Rs 349, Rs 398 और Rs 448 के प्लांस में 1GB डाटा के दो कूपन मिलते हैं जो 28 दिन तक मान्य होते हैं, जबकि Rs 399, Rs 449 और Rs 558 के प्लान में 1GB डाटा के चार कूपन मिलते हैं और इसकी वैधता 56 दिन है। इसके अलावा, Rs 598 और Rs 698 के रीचार्ज प्लांस में 1GB डाटा के छह कूपन मिलते हैं और इनकी वैधता 84 दिन है।
Note: Airtel के मोबाइल रीचार्ज प्लांस के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें