Airtel
Airtel Festival Offer: अगर आप Airtel के ग्राहक हैं तो आपके लिए कंपनी एक दमदार ऑफर लेकर आई है। असल में, Airtel Festival Offer के तौर पर अपने ग्राहकों को कई बेनिफिट फ्री में दे रही है। यह ऑफर कंपनी के दोनों ही Prepaid और Pospaid ग्राहकों के लिए है। कंपनी के दिवाली से पहले पेश किये गए इस ऑफर के साथ एयरटेल यूजर्स को unlimited calling से लेकर, Google One Cloud Storage आगेका एक्सेस, और इसके अलावा कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Airtel की और से अपने ग्राहकों को 100GB क्लाउड स्टोरेज का एक्सेस दिया जा रहा है, इसके अलावा SonyLIV के साथ साथ एयरटेल ग्राहकों को ZEE5 और Apple Music Premium का एक्सेस भी मिल रहा है। आइये अब जानते हैं कि एयरटेल की ओर से यह ऑफर किन प्लान्स के साथ दिया जा रहा है, यहाँ हम आपको इन प्लान्स की सम्पूर्ण डिटेल्स देने वाले हैं।
इस ऑफर के तहत Airtel की ओर से Apple Music Premium का Subscription भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी Cloud Storage के अलावा OTT बेनिफिट भी अपने इस ऑफर के तहत दे रही है। अगर आप एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहक हैं तो आपको 100GB गूगल वन क्लाउड स्टोरेज का लाभ मिलने वाला है, हालाँकि अगर आप एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक हैं तो आपको इस ऑफर के तहत 30GB एक्स्ट्रा डेटा देने वाली है। इसके अलावा इस ऑफर में आपको एयरटेल के रिचार्ज के साथ एक साल का Perplexity AI का 17000 रुपये वाला एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है।
अगर आप कंपनी के Prepaid Users हैं तो आपको कंपनी का 379 रुपये की कीमत में आने वाला एक प्लान लेना होगा। इस प्लान के साथ आपको एयरटेल नए बेनिफिट देने वाली है। इस प्लान में 1 महीने की वैलिडिटी के साथ साथ Unlimited Calling और 100 SMS का लाभ डेली तौर पर मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा का ला भ भी दिया जा रहा है, इसका मतलब है कि प्लान में आपको Unlimited 5G Data का लाभ भी मिलने वाला है। प्लान के साथ आपको Xstream Play Premium से लेकर 22 OTT Apps का एक्सेस मिलने वाला है।
आइये अब एक अन्य Airtel Prepaid Plan के बारे में जानते हैं:
अगर आप Airtel के ग्राहक हैं तो आपको इस प्लान को एक बार जरुर ट्राई करना चाहिए, इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी का लाभ दिया जा रहा है, प्लान में डेली 4GB डेटा का लाभ भी मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको JioHotstar का एक्सेस भी दिया जा रहा है। प्लान में आपको Unlimited 5G Data के साथ साथ Airtel Xstream Play Premium के एक्सेस के साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
इसके अलावा Airtel ने एक 100 रुपये वाला Data Pack को भी पेश किया है, जो 6GB डेटा के एक्सेस के साथ आता है, इस प्लान में 5GB+1GB डेटा का लाभ मिलता है। प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी भी दी जा रही है। इतना ही नहीं, इस प्लान में Airtel Xstream Play का एक्सेस भी दिया जा रहा है, जिसके माध्यम से आपको 22 OTT Apps का एक्सेस मिलने वाला है।
हालाँकि, अगर आप 349 रुपये वाले प्लान के साथ जाते हैं तो आपको Asia Cup को देखने के लिए एक स्पेशल क्रिकेट पास मिल सकता है। यह ऑफर भी अपने आप में एक दमदार ऑफर है। इन सभी ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको इन रिचार्ज प्लान्स को खरीदना होगा, जैसे ही आप इन्हें खरीदते हैं तो Airtel का फेस्टिवल ऑफर आपको मिल जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीज़न से पहले Samsung का बड़ा ऐलान, सस्ते 5G फोन की धम्म से गिरी कीमत, मिल रहा कौड़ियों के भाव