Airtel Recharge Plans 2025
भारती एयरटेल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए अपने एआई-पावर्ड Spam Detection System में दो बड़े अपग्रेड शामिल कर दिए हैं, कंपनी ने यह कदम किसी भी तरह के स्पैम आदि से अपने ग्राहकों की सुरक्षा करना है। किसी भी तरह की अनचाही कम्यूनिकेशन से भी इन दो अपग्रेड के माध्यम से सुरक्षित रहा जा सकता है। कंपनी ने अब Spam Alert को इंग्लिश भाषा के साथ साथ रिजनल इंडियन भाषाओं में भी शुरू कर दिया है, इसके अलावा कंपनी ने अब इंटरनेशनल नेटवर्क आदि से आने वाले स्पैम SMS और Calls के लिए भी अपने नेटवर्क को बढ़ा दिया है, अभी तक यह इंडिया के भीतर से आने वाले स्पैम आदि का अलर्ट आपको दे रहा था, लेकिन अब एयरटेल नेटवर्क पर आने वाले इंटरनेशनल कॉल और SMS का अलर्ट भी आपको आने वाला है।
यह भी पढ़ें: धम्म से गिरा Samsung के 200MP कैमरा वाले फोन का दाम, ऑनलाइन मिल रहा सस्ते प्राइस में, खरीदने वाले टूट पड़े
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप इंडिया के भीतर से कोई भी स्पैम आदि कॉल या SMS आता था तो आपको अंग्रेजी भाषा में इसका अलर्ट मिल रहा था। हालांकि, अब इसे रिजनल भाषाओं में भी शुरू आकर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब आपको 10 भारतीय भाषाओं में भी इसका अलर्ट मिलने वाला है। इन भाषाओं में हिन्दी, मराठी, बंगाली, गुजराती, तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु।, पंजाबी और उर्दू आदि हैं। हालांकि, यह फीचर अभी के लिए केवल और केवल एंड्रॉयड ग्राहकों के लिए मिल रहा है लेकिन आने वाले समय में इसे iOS तक भी बढ़ा दिया जाने वाला है।
हम देख रहे हैं कि आजकल डोमेस्टिक फ़िल्टर्स को बाईपास करके स्पैमर्स अंतरराष्ट्रीय नंबरों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अब एयरटेल के AI system की ओर से आपको इंटरनेशनल नंबरों से आने वाली कॉल और SMS की जानकारी भी दी जाने वाली है। कंपनी ने कहा है कि पिछले 6 महीनों की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय स्पैम कॉल और मैसेज आदि में 12% का इजाफा हुआ है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फीचर को कंपनी ने काफी समय पहले ही पेश कर दिया था। अगर लॉन्च डेट को देखते हैं तो यह 2024 के सितंबर महीने में पेश किया गया फीचर है, जो स्पैम कॉल और एसएमएस की जानकारी आपको देता है। इसके अलावा एयरटेल ही एक मात्र ऐसी कंपनी है जिसके पास यह स्पैम डिटेक्शन सिस्टम है। इसके अलावा किसी अन्य टेलिकॉम कंपनी के पास ये क्षमता नहीं है। ऐसे में कंपनी का पहला है कि इस सिस्टम के माध्यम से लगभग लगभग 27.5 बिलियन स्पैम कॉल आदि को डिटेक्ट किया गया है। इसका मतलब है कि इस सिस्टम ने हर सेकंड लगभग लगभग 1560 कॉल डिटेक्ट किये हैं।
इसके अलावा एयरटेल ने यह भी कहा है कि इस सिस्टम के शुरुआत के बाद से स्पैम कॉल और SMS आदि की संख्या में लगभग लगभग 16% की गिरावट आई है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह नया एयरटेल फीचर अपने आप ही सभी एयरटेल ग्राहकों को मिलने वाला है, इसके लिए उन्हें कोई अलग चार्ज देने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा इस फीचर के लिए आपको कोई रीक्वेस्ट देने आदि की भी जरूरत नहीं है। अभी तक यह फीचर जिस भी तरह से आपको सेवाएं दे रहा है लेकिन अब कंपनी ने रिजनल भाषाओं के साथ साथ इसमें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आने वाले स्पैम कॉल और SMS के अलर्ट को भी ऐड कर दिया है। इससे ग्राहकों को बड़ा फायदा होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Oppo K13 5G: भारत में लॉन्च हुआ 7000mAh पावरहाउस बैटरी वाला सबसे तगड़ा फोन, देखें कितना है प्राइस