भारत में Bharti Airtel ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव करते हुए एक लोकप्रिय प्रीपेड रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया. ₹249 कीमत वाला यह पैक लंबे समय से कंपनी का एंट्री-लेवल प्रीपेड रिचार्ज माना जाता था, जिसमें यूजर्स को डेली हाई-स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल्स, हर दिन 100 SMS और कई अन्य फायदे मिलते थे.
अब Airtel यूजर्स को ऐसे ही बेनिफिट्स पाने के लिए थोड़ा महंगा प्लान चुनना होगा. खास बात यह है कि Airtel, Reliance Jio के बाद दूसरी टेलीकॉम कंपनी बन गई है जिसने ₹249 वाला प्रीपेड पैक हटा दिया है. यानी जियो के बाद एयरटेल ने अपने यूजर्स को झटका दिया है.
एयरटेल के ₹249 प्रीपेड रिचार्ज पैक की जानकारी अब Airtel Thanks ऐप पर “Price revised” नोट के साथ दिख रही है. इस पैक की वैलिडिटी 24 दिन की थी और इसमें यूजर्स को 1GB डाटा प्रतिदिन, हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती थी. इसके अलावा, इसमें कई कॉम्प्लीमेंट्री बेनिफिट्स भी शामिल थे जो इसे खास बनाते थे.
₹249 पैक से रिचार्ज करने पर यूजर्स को इनकमिंग कॉल्स और मैसेजेस के लिए लाइव स्पैम अलर्ट फीचर मिलता था. इसके साथ ही Airtel Xstream पर मुफ्त कंटेंट का एक्सेस और 30 दिनों तक फ्री Hellotunes सब्सक्रिप्शन भी पैक में जोड़ा गया था. हाल ही में Airtel ने AI स्टार्टअप Perplexity के साथ पार्टनरशिप की थी जिसके तहत कंपनी ₹17,000 कीमत वाली Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन को 12 महीने के लिए मुफ्त में दे रही थी. यह फायदा भी ₹249 पैक के साथ मिल रहा था.
लेकिन अब इस प्लान के बंद होने के बाद Airtel का ₹299 प्रीपेड पैक सबसे सस्ता विकल्प बन गया है. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है और इसमें लगभग वही सारे फायदे दिए जा रहे हैं जो ₹249 पैक में मिलते थे. फर्क सिर्फ इतना है कि अब ग्राहकों को ज्यादा खर्च करना होगा लेकिन साथ ही वैलिडिटी भी कुछ ज्यादा मिलेगी.
यह भी गौर करने वाली बात है कि Jio ने भी हाल ही में अपने प्लान्स को रीस्ट्रक्चर करते हुए ₹249 वाला पैक हटा दिया. Jio का यह प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डाटा प्रतिदिन जैसे बेनिफिट्स देता था. अब Reliance Jio का भी ₹299 पैक ही सबसे अफोर्डेबल प्रीपेड रिचार्ज प्लान है.
इस समय Vodafone Idea (Vi) ही एकमात्र टेलीकॉम ऑपरेटर है जो अभी भी ₹249 का प्रीपेड पैक यूजर्स को ऑफर कर रहा है. यानी अगर आप कम खर्च में डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा चाहते हैं तो Vi फिलहाल आपके लिए यह विकल्प दे रहा है. वहीं Airtel और Jio ग्राहकों को अब ₹299 पैक पर स्विच करना ही होगा.
यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे