Airtel offer cheapest 365 days validity recharge plan with unlimited call
भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने अपने प्रीपेड Truly Unlimited Plans की रेंज में बदलाव किया है. इस बदलाव से साफ संकेत मिल रहे हैं कि टेलीकॉम कंपनियां इनडायरेक्टली अपने प्लान को महंगा कर रही है. Airtel ने अपना एक एंट्री लेवल प्लान बदल दिया है.
अब कंपनी की वेबसाइट और TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, 189 रुपये वाला प्लान हटा दिया गया है और वेबसाइट पर यह अब लिस्टेड नहीं है. इसका सीधा अर्थ है कि Airtel ने इसे डिसकंटीन्यू कर दिया है और अब इसका एंट्री-लेवल अनलिमिटेड प्लान 199 रुपये से शुरू होगा. यानी कंपनी चुपचाप टैरिफ हाइक कर रही है.
189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय था जो मुख्य रूप से कॉलिंग पर निर्भर रहते थे और डेटा की जरूरत बहुत कम रखते थे. इस प्लान के साथ 21 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स, 1GB डेटा और 300 SMS मिलते थे.
यह प्लान खासतौर पर लो-डेटा यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया था, जो केवल वॉट्सऐप या पेमेंट ऐप जैसी बेसिक जरूरतों के लिए इंटरनेट का उपयोग करते थे. हालांकि, अब Airtel की वेबसाइट पर इस प्लान का कोई जिक्र नहीं है, जिससे स्पष्ट होता है कि कंपनी ने इसे चरणबद्ध तरीके से बंद कर दिया है.
अब Airtel का सबसे सस्ता Truly Unlimited Plan 199 का है, जो ₹10 ज्यादा कीमत के साथ अधिक सुविधाओं के साथ आता है. इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (लोकल, STD और रोमिंग), प्रति दिन 100 SMS और कुल 2GB डेटा मिलते हैं.
हालांकि, अगर यूजर निर्धारित 2GB डेटा उपयोग कर लेता है, तो अतिरिक्त डेटा उपयोग पर ₹0.50 प्रति MB की दर से शुल्क लगेगा.
199 रुपये के प्रीपेड प्लान के बाद Airtel का अगला Truly Unlimited Plan 219 रुपये का है, जो लगभग समान वैधता के साथ थोड़ी अधिक डेटा पेशकश देता है. इस तरह अब Airtel के लिए एंट्री पॉइंट 189 रुपये से बढ़कर 199 रुपये हो गया है, जो टेलीकॉम कंपनियों के औसत राजस्व (ARPU) बढ़ाने की दिशा में एक और कदम माना जा रहा है.
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिसंबर 2025 तक टैरिफ में एक और बढ़ोतरी की संभावना है, क्योंकि Airtel और Vodafone-Idea दोनों अपने प्लान्स की बेस प्राइस में सुधार करना चाहते हैं.
टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि 199 रुपये वाले प्लान पर स्विच करना उन ग्राहकों के लिए मुश्किल नहीं होगा जो अधिक वैधता और थोड़ा अतिरिक्त डेटा चाहते हैं. हालांकि, उन यूज़र्स के लिए जो केवल कॉलिंग पर निर्भर थे, 189 रुपये वाले प्लान की समाप्ति का असर महसूस होगा.
यह कदम इस ओर भी संकेत देता है कि Airtel अब लो-ARPU सेगमेंट को धीरे-धीरे घटा रहा है, ताकि कंपनी अपनी औसत प्रति यूजर आय को बढ़ा सके और 5G सेवाओं में निवेश जारी रख सके.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card New Rules! नवंबर से बदल गए कई नियम, घर बैठे हो जाएंगे ज्यादातर काम, जान लें काम की बातें