अनलिमिटेड 5G डेटा वाला सबसे सस्ता Airtel Recharge Plan, कॉलिंग के साथ 22 से ज्यादा OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन भी

Updated on 13-Oct-2025

देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक, एयरटेल, अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लगातार नए और आकर्षक रिचार्ज प्लान्स पेश करती रहती है. कंपनी का मकसद अपने यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी के साथ-साथ किफायती दामों पर बेहतरीन सुविधाएं देना है. अगर आप भी ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें पूरे महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड 5G इंटरनेट, कॉलिंग और SMS की सुविधा मिले, तो एयरटेल का यह खास रिचार्ज आपके लिए एकदम सही रहेगा. यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के बीच पॉपुलर है जो अपने स्मार्टफोन में हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद लेना पसंद करते हैं.

कौन सा है ये प्लान

एयरटेल का यह खास प्लान 349 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है. रिचार्ज करने के बाद यूजर्स को इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा दी जा रही है, ताकि आप बिना रुकावट देश के किसी भी कोने से कॉल कर सकें.

Airtel Rs.449 Plan

अन्य लाभ

डेटा और मैसेजिंग की बात करें तो इस रिचार्ज के साथ रोजाना 1.5GB डेटा (4G यूजर्स के लिए) और 100 SMS प्रति दिन का लाभ मिलता है. हालांकि, अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और आपके इलाके में एयरटेल की 5G सेवाएं चालू हैं, तो इस प्लान के जरिए आप अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं. वहीं, अगर आपकी डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाती है, तो आप जरूरत के अनुसार एयरटेल के डेटा एड-ऑन पैक्स को एक्टिवेट कर सकते हैं.

फ्री सब्सक्रिप्शन

इसके अलावा, इस प्लान के साथ यूजर्स को ‘एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम’ का 28 दिनों का फ्री एक्सेस भी मिलता है, जहां वे अपने पसंदीदा शो, मूवीज़ और वेब सीरीज़ का आनंद ले सकते हैं. इतने सारे बेनिफिट्स के साथ एयरटेल का यह 349 रुपए वाला प्लान उन यूजर्स के लिए शानदार विकल्प है जो एक ही पैक में डेटा, कॉलिंग और एंटरटेनमेंट की भरपूर सुविधा चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाले Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत धड़ाम! इस जगह मिल रहा सबसे सस्ता

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :