Home News Telecom ये हैं Airtel के सबसे सस्ते प्लान, मात्र 50 रुपये में मिल रहा है डेटा-कॉलिंग और टॉकटाइम ये हैं Airtel के सबसे सस्ते प्लान, मात्र 50 रुपये में मिल रहा है डेटा-कॉलिंग और टॉकटाइम Updated on 03-Oct-2021 HIGHLIGHTS
एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए सिर्फ 50 रुपये में कई नए प्रीपेड प्लान लेकर आया है एयरटेल के प्लान 49 रुपये, 48 रुपये, 19 रुपये, 20 रुपये और 10 रुपये में उपलब्ध हैं एयरटेल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं ये नए प्लान भारती एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए सिर्फ 50 रुपये में कई नए प्रीपेड प्लान पेश कर रही है। जो ग्राहक कम कीमत पर टॉकटाइम और डेटा लाभ का आनंद लेना चाहते हैं, वे इन प्लान्स के बारे में सोच सकते हैं। ये नए प्लान एयरटेल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। प्लान्स की कीमत सिर्फ 10 रुपये से शुरू होती है। और 50 रुपये के अंदर एयरटेल आपको अंतिम प्लान के तौर पोअर 49 रुपये का प्पलान भी दे रहा है। आइए जानते हैं इन नए सस्ते प्रीपेड प्लान्स के बारे में- यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी वाला दमदार फोन लेकर आया Oppo जानें कौन-से स्पेक्स देंगे दूसरे बजट फोंस को टक्कर
एयरटेल (Airtel) 49 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर कुल 100MB डेटा मिलता है। प्रति एमबी डेटा की लागत केवल 50 पैसे है। इस प्लान (Plan) में 38.52 रुपये का टॉकटाइम ऑफर किया जा रहा है। प्रति सेकेंड कॉल करने पर 2.5 पैसे खर्च होंगे। प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल
48 रुपये का एयरटेल (Airtel) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) यह एक डेटा ऐड-ऑन प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) है। इस प्लान (Plan) में कुल 3GB डेटा मिलेगा। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी मेन पैक की तरह ही होगी। कोई टॉकटाइम सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। यह भी पढ़ें: Blaupunkt फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान लॉन्च करेगा 65-इंच 4k Android TV
एयरटेल (Airtel) 20 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) एयरटेल (Airtel) के 20 रुपये वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में 14.95 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। कोई डेटा लाभ नहीं मिल सकता है। इस प्लान (Plan) की कोई वैध वैधता नहीं है, जब तक टॉक टाइम है तब तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Water Purifiers पर Amazon दे रहा है आज की सबसे खास डील, जानें बेस्ट ऑफर
एयरटेल (Airtel) 19 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) इस प्लान (Plan) में कुल 200MB डेटा मिलेगा। आपको अनलिमिटेड कॉल का भी फायदा मिलेगा। प्लान (Plan) की वैलिडिटी 2 दिन की है। एक बार डेटा की सीमा पूरी हो जाने के बाद, प्रति एमबी डेटा उपयोग के लिए 50 पैसे खर्च होंगे। यह भी पढ़ें: 120Hz डिस्प्ले के साथ गेमिंग के शौकीनों के लिए Realme (रियल मी) ने लॉन्च किया तगड़ा फोन
एयरटेल (Airtel) 10 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) यह प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 7.47 रुपये का टॉकटाइम ऑफर करता है। प्लान (Plan) का उपयोग करने के लिए कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है। यह भी पढ़ें: Rs 79 वाले प्लान में Airtel और Vi दे रहे हैं एक-दूसरे को कड़ी टक्कर, आप देखें कौन-सा विकल्प है सही
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!
Latest Article
Telegram CEO
खुद को आधुनिक चंगेज खान मानने लगे Telegram CEO? खुलेआम दे रहे मां बनने का ऑफर, DNA मैच होने पर अरबों की संपत्ति 2 घंटे 5 मिनट की वो हॉरर फिल्म, जिसे देख कांप गई थी अच्छे-अच्छों की रूह, कमज़ोर दिल वाले दूर ही रहें
Gmail
Gmail में बड़ा बदलाव! अब बदल सकेंगे अपनी पुरानी Email ID, गूगल ला रहा है सबसे ‘कूल’ फीचर Samsung Galaxy S26 Ultra की लॉन्च टाइमलाइन, भारत में कीमत, डिज़ाइन और स्पेक्स की संभावित डिटेल्स
BSNL Rs 251 recharge Plan offers Unlimited calls 100GB Data for 30 days validity
BSNL का यूज़र्स को न्यू ईयर गिफ्ट, इतना सारा डेटा एकदम फ्री में दे रही कंपनी, देखें पूरा ऑफर असली कहानी पर बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म, IMDb पर मिली 9 की रेटिंग, OTT पर कब आ रही? व्लॉगिंग में बनाना चाहते हैं करियर? बेस्ट रहेंगे ये 5 फोन, बेहद सस्ते में हो जाएगा जुगाड़ 7 एपिसोड वाली क्राइम ड्रामा सीरीज का 2025 में ओटीटी पर रहा दबदबा, अच्छी है रेटिंग, इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक सवाल के जवाब में इतना पानी पी जाता है AI, मशीन के प्यास ने दुनिया को डराया, स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे
Motorola Edge 50 Pro price drops to under Rs 27000 on Amazon deal
कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा, 125W फास्ट चार्जिंग वाले फोन पर 13000 रुपये की छप्परफाड़ छूट! Digit Hindi Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi