airtel 77 days plan for unlimited calling and bulk data at cheapest price
Airtel इस समय देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। Airtel के पास हर प्राइस ब्रैकेट में अलग अलग रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं। कंपनी के पास ऐसे भी रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं जो कहीं न कहीं Reliance Jio को भी कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इसके अलावा Airtel के पास 5G नेटवर्क का होना भी एक अच्छी बात है। इसका मतलब है कि एयरटेल के ग्राहकों के पास हर श्रेणी में एक प्लान है और हर प्राइस रेंज में भी प्लान मिल जाता है। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से एक प्लान को चुन सकते हैं और इसे इस्तेमाल में ले सकते हैं। आज हम आपको Airtel के एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो 200 रुपये से कम प्राइस में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। यह आपको 90 दिनों के लिए दिया जा रहा है। आइये Airtel के 195 रुपये के प्लान के बेनिफिट आदि देखते हैं।
Airtel के पास 195 रुपये के प्राइस में एक बेहतरीन प्लान है। इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इसके अलावा प्लान में आपको 90 दिनों के लिए ही JioHotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि यह प्लान OTT के मामले में भी तगड़ा है। असल में इस OTT Platform पर आपको HBO का कंटेंट भी देखने को मिलता है। अगर आप प्लान के अलावा JioHotstar के Subscription को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 149 रुपये के प्राइस में अलग से मिलता है। हालाँकि, प्लान के साथ अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको JioHotstar का Subscription Free में दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि यह आपके लिए एक बेस्ट आप्शन हो सकता है।
इतना ही नहीं, Airtel के इस प्लान में आपको 15GB डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके साथ इस प्लान को आप बेस्ट नहीं सबसे बेस्ट कह सकते हैं। यहाँ आपको एक बार ध्यान रखनी है कि जो डेटा आपको एयरटेल के इस प्लान में दिया जा रहा है, वह 4G डेटा है। इसका मतलब है कि प्लान में 5G डेटा का लाभ नहीं दिया जा रहा है। अगर आप 195 रुपये के प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आपको Airtel Thanks App पर इसके बेनिफिट एक बार फिर सेव चेक कर लेने चाहिए।
याद रहे कि यह एकमात्र Airtel Plan नहीं है जो JioHotstar का Subscription दे रहा है। कुछ अन्य रिचार्ज प्लान्स में भी Airtel की और से इस OTT का लाभ दिया जा रहा है। कंपनी के पास 100 रुपये वाला भी एक प्लान है जो 3 महीने के लिए JioHotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है। इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको 5GB डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 1 रुपए में 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SIM भी, ये कंपनी लाई आजादी के मौके पर सबसे फाड़ू ऑफर