इन दिनों टेलीकॉम कंपनी नए-नए रिचार्ज प्लान (recharge plan) लाकर एक से बढ़ कर एक चाल चल रही हैं। यही नहीं आज कल लोगों की सबसे अहम ज़रूरत इंटरनेट (internet) बन गया है। ऐसे में कम पैसों में अधिक इंटरनेट देने वाली कंपनी को ग्राहक अधिक पसंद करते हैं। हर यूजर चाहता है कि उसे कम पैसे में अधिक लाभ मिल जाए जैसे अधिक डाटा, कॉल बेनिफ़िट (data and calling) और साथ-साथ OTT बेनिफ़िट आदि। ग्राहकों को लुभाने के लिए भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Indian telecom company Airtel) ने एक नया प्लान पेश किया है। चलिए जानते हैं Airtel (एयरटेल) के इस नए प्लान के बारे में…यह भी पढ़ें: 48MP, 64MP और 108MP कैमरा वाले धाकड़ स्मार्टफोंस, कीमत भी है आपके बजट में, जल्दी देखें
रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel (एयरटेल) के Rs 19 वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल (unlimited voice call) और 200MB डाटा का लाभ मिलता है और इसकी वैधता 2 दिनों की है। यह भी पढ़ें: POCO के इस गेमिंग फोन पर आज का धांसू ऑफर, 20MP सेल्फी कैमरा, 5160mAh बैटरी के साथ आता है नया फोन
Airtel के Rs 10 वाले रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वैधता मिलती है और साथ ही प्लान में Rs 7.47 का टॉक टाइम भी मिलेगा। इसके अलावा, Rs 20 में Rs 14,95 का टॉक टाइम भी मिलेगा जिसे अनलिमिटेड वैलिडिटी मिलेगी। यह भी पढ़ें: खरीदने वाले हैं नए फोन तो Android की कीमत में खरीद सकते हैं ये iPhones, देखें कितनी कम हुई कीमत