Airtel Black offers Rs 399 Plan
Airtel 5 Best Prepaid Recharge Plans 2025: अगर आप एक बजट रिचार्ज प्लान को खोज रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। असल में, हम आपको यहाँ 2025 में बेस्ट 5 और किफायती Prepaid Recharge Plans के बारे में बताने वाले हैं। इन प्लांस को आप बेस्ट वैल्यू फॉर मनी रिचार्ज प्लांस कह सकते हैं। इन एयरटेल रिचार्ज प्लांस में Data के साथ साथ Unlimited Calling और अन्य कई बेनेफिट मिलते हैं। यह प्लान आपकी जेब पर कम असर डाले आपको बेस्ट बेनेफिट प्रदान करते हैं। इन बेनेफिट के साथ आप बेहद खुश हो सकते हैं।
Airtel के पास एक अन्य प्लान के तौर पर सस्ते में आने वाला एक रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में आपको 1 महीने की वैलिडीटी मिलती है। प्लान में डेली 2GB डेटा के साथ साथ 100 SMS रोजाना के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा के अलावा Airtel Xstream App के माध्यम से Tv Shows और Movies के अलावा लाइव चैनल्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है। प्लान में फ्री हैलोट्यून्स भी मिलती है।
Airtel के पास 398 रुपये की कीमत में आने वाले एक रिचार्ज प्लान है, जो 28 दिन की वैलिडीटी के साथ साथ आपको डेली 2GB डेटा भी प्रदान करता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको 100 SMS भी डेली मिलते हैं। प्लान के अन्य बेनेफिट अगर देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि इसमें Unlimited Calling को भी जगह दी गई है। यह प्लान एक बेहतरीन प्लान है जिसमें आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ मिलता है। इसके अलावा प्लान में JioHotstar Mobile का एक्सेस और Free Hellotunes के साथ साथ Spam आदि के भी अलर्ट मिलते हैं।
Airtel अपने इस रिचार्ज प्लान के साथ 28 दिन की वैलिडीटी ऑफर कर रहा है। इस प्लान में आपको 2.5GB डेली डेटा के साथ साथ 100 SMS रोजाना और Unlimited Calling के साथ साथ 5 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है। यह प्लान भी कंपनी के अनलिमिटेड 5G डेटा की लिस्ट में शामिल है। इस प्लान के साथ आपको Airtel Xstream Premium का एक्सेस मिलता है। यह आपको 22+ OTT के साथ साथ Free hellotunes के साथ साथ Spam आदि का भी अलर्ट आपको देता है।
Airtel अपने इस रिचार्ज प्लान के साथ 56 दिन की वैलिडीटी ऑफर करता है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है, इसके अलावा प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के लाभ के साथ साथ 100 SMS भी डेली बैसिस पर दिए जा रहे हैं। यह प्लान भी अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है। इस प्लान में भी आपको Airtel Xstream App के माध्यम से Movies, TV Shows और Live Channels का फ्री एक्सेस मिलता है। इस प्लान में भी आपको Airtel Spam Alert के अलावा Free hellotunes का लाभ भी दिया जा रहा है।
यह प्लान इस लिस्ट का सबसे महंगा प्लान है, इसमें आपको 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को 2GB डेली डेटा का लाभ दे रही है। इस प्लान में आपको 100 SMS भी डेली मिल रहे हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग भी इस प्लान का हिस्सा है। इतना ही नहीं, इस Prepaid Recharge Plan में भी आपको Unlimited 5G डेटा का लाभ कंपनी दे रही है। इस प्लान में भी Airtel Xstream Premium का एक्सेस मिलता है, जो आपको 22+ OTT Platforms का लाभ दे रहा है। प्लान में Free Hellotunes के साथ साथ स्पैम अलर्ट भी आपको मिलते हैं।