Airtel Recharge Plans 2025
Bharti Airtel ने 1.5GB डेली डेटा वाले कई प्रीपेड प्लान पेश किए हैं, जिनके जरिए यूजर्स को डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS जैसी सुविधाएं मिलती हैं। पहले ऐसे कई ऑप्शन उपलब्ध थे, लेकिन अब 2025 में Airtel ने इसे सीमित करते हुए केवल पांच प्रमुख प्लान्स रखे हैं। इन सभी प्लान्स में ज्यादातर मीडियम-टर्म वैलिडिटी दी गई है और कंपनी चाहती है कि यूजर्स थोड़ी ज्यादा कीमत देकर इन 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स का लाभ उठाएं।
2025 में 1.5GB डेली डेटा वाले Airtel के पांच प्रमुख प्रीपेड प्लान हैं: 579 रुपये, 619 रुपये, 799 रुपये, 859 रुपये और 929 रुपये। इन प्लान्स के तहत यूजर्स को डेटा, कॉलिंग, SMS और अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं।
579 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 56 दिनों की वैलिडिटी और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इसके अलावा, इस प्लान के साथ Perplexity Pro AI का ऐड-ऑन बेनेफिट भी मिलता है। 619 रुपये वाले प्लान में भी समान लाभ मिलते हैं, प्लान में 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, और इस प्लान के साथ Perplexity Pro AI एक साल के लिए उपलब्ध होगा। इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिन है।
799 रुपये वाले प्लान में भी 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन मिलते हैं। इस प्लान में भी Perplexity Pro AI एक साल के लिए शामिल है और इसकी सेवा वैलिडिटी 77 दिन है। वहीं 859 रुपये वाले प्लान में 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन के साथ Perplexity Pro AI और RewardsMini सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए शामिल है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है।
सबसे बड़े प्लान 929 रुपये में यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी, 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS/दिन के साथ Perplexity Pro AI भी एक साल के लिए मिलता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो लंबे समय तक बिना रिचार्ज किए डेटा और कॉलिंग सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं।
कुल मिलाकर, Airtel के ये पांच 1.5GB डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान्स यूजर्स को डेटा, कॉलिंग, SMS और AI टूल्स का एक पूरा पैकेज उपलब्ध कराते हैं। हर प्लान में थोड़ी वैलिडिटी और अतिरिक्त बेनेफिट्स के साथ यूजर्स अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Motorola ला रहा सबसे धांसू फीचर्स वाला अल्ट्रा-थिन फोन, कर देगा iPhone Air की छुट्टी? सामने आईं कई डिटेल्स