Airtel plans
देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने एक बार फिर अपने ₹399 प्रीपेड प्लान को पेश किया है. हालांकि यह प्लान पहले भी मौजूद था, लेकिन जुलाई 2024 की टैरिफ बढ़ोतरी के बाद इसमें अब कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
Airtel का मकसद इस प्लान के जरिए यूजर्स को ज्यादा रिचार्ज के विकल्प देना है. इसके साथ ही ARPU (एवरेज रेवन्यू प्रति यूजर) को भी बढ़ाना है. आइए आपको बताते हैं क्या मिल रहा है ₹399 वाले Airtel प्लान में. 2025 में पेश किया गया यह नया प्लान उन यूजर्स के लिए है जो हाई-स्पीड डेटा और OTT कंटेंट दोनों का फायदा उठाना चाहते हैं. इसमें बेनिफिट्स मिल रहे हैं.
Airtel के इस प्लान के साथ 2.5GB डेटा प्रति दिन (5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ), अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन के बेनिफिट्स मिलते हैं. इसके अलावा 28 दिन के लिए JioHotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है.
यानी अगर डेली के हिसाब से देखा जाए तो ₹14.25 प्रतिदिन के हिसाब से यूजर्स को खर्च करने पड़ेंगे. आपको बता दें कि Airtel का यह प्लान अब देशभर में उपलब्ध है और इसे MyAirtel ऐप या वेबसाइट से रिचार्ज किया जा सकता है.
अगर 2024 के पहले की बात करें, तो इसी ₹399 प्लान में 3GB डेली डेटा दिया जाता था. लेकिन अब इसमें 0.5GB की कटौती कर दी गई है और 2.5GB कर दिया गया है. यह कटौती सीधे तौर पर टैरिफ हाइक का असर है.
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बढ़िया हो सकता है जो हर दिन हाई डेटा कंजम्पशन करते हैं और OTT कंटेंट भी पसंद करते हैं. लेकिन अगर केवल कॉलिंग और सामान्य इंटरनेट यूज के लिए प्लान चाहिए तो ₹399 थोड़ा महंगा साबित हो सकता है. कई यूजर्स इसे पोस्टपेड जैसा खर्चीला प्लान भी मान सकते हैं.
जहां Airtel ₹399 में 28 दिन की वैधता और JioHotstar दे रहा है, वहीं Jio अपने प्लान्स में 90 दिन तक का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है. इसके अलावा Airtel का ही एक ₹429 प्लान भी है, जिसमें वैसी ही डेटा और कॉलिंग वैल्यू मिलती है, लेकिन उसमें कोई OTT सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UPI को लेकर बड़ा अपडेट, बिना पिन डाले ही हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे काम करेगा नया सिस्टम.