Airtel Rs 838 Plan
Airtel ने अपने लाखो ग्राहकों के लिए एक नए प्लान को बाजार में उतार दिया है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कालिंग का लाभ मिलता है. इसके अलावा प्लान में हाई स्पीड डेटा के साथ साथ Unlimited 5G डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है. इस प्लान की कीमत पिछले प्लान के मुकाबले केवल 1 रुपये ज्यादा है. नए प्लान में आपको 14GB एक्स्ट्रा डेटा के अलावा अन्य कई लाभ मिलते हैं. आइये जानते है कि नए प्लान में आपको क्या ऑफर किया जा रहा है.
Airtel की ओर से आने वाले इस प्लान में ग्राहकों को 399 रुपये के प्राइस में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ साथ बहुत से लाभ मिलते हैं. इन सभी की चर्चा आगे होने वाली है. असल में, जो भी ग्राहक इस प्लान को लेने वाले हैं, उन सभी को प्लान में Unlimited Calling का लाभ दिया जाने वाला है. नेशनल रोमिंग भी इस प्लान में शामिल है. हालाँकि, जम्मू और कश्मीर रीजन इसमें शामिल नहीं है. प्लान में अलग से 2.5GB डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है, JIo के इस प्लान में डेली 100 SMS भी फ्री में मिलते हैं. इतना ही नहीं, Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को JioHotstar का 28 दिन के सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.
Airtel के पिछले प्लान को अगर देखा जाये तो यह 398 रुपये के प्राइस में आता है. इस प्लान में Unlimited Calling के साथ साथ 2GB डेली डेटा का लाभ मिलता है. हालाँकि. प्लान में 100 SMS भी डेली दिए जा रहे हैं. Airtel के इस प्लान में भी Unlimited 5G डेटा के साथ साथ JioHotstar का Subscription Free में मिल रहा था. अब केवल और केवल 1 रुपये ज्यादा देकर आपको 399 रुपये के एयरटेल प्लान में 512MB डेली डेटा एक्स्ट्रा मिल रहा है. इसका मतलब है कि 28 दिन के लिए आपको 14GB एक्स्ट्रा डेटा अलग से दिया जा रहा है.
398 रुपये के प्लान के बेनिफिट भी आपने देखें और अब आपको 399 रुपये के प्लान के बेनिफिट भी देखने को मिल चुके हैं. दोनों ही प्लान्स में जो सबसे बड़ा अंतर नजर आ रहा है, वह 1 रुपये के अलावा 14GB एक्स्ट्रा डेटा का है. इस प्लान में आपको बहुत सारा एक्स्ट्रा डेटा ऑफर किया जा रहा है.
Airtel के 398 रुपये के प्लान के साथ साथ आपको Airtel का 399 रुपये का प्लान भी Airtel.in के साथ साथ Airtel Thanks App पर मिल जाने वाला है. इसी जगह से आप इन दोनों ही प्लान्स को रिचार्ज कर सकते हैं. हालाँकि, आप कुछ अन्य थर्ड पार्टी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से भी इन प्लान्स को अपने सिम के लिए रिचार्ज कर सकते हैं, लेकिन यहाँ आपको प्लेटफार्म फीस भी देनी पड़ सकती है. इसी कारण आपको यह प्लान केवल और केवल एयरटेल के आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से ही यह प्लान्स रिचार्ज करने चाहिए.
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 5 पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट; 4 पॉइंट्स में समझें क्यों खरीदना चाहिए ये फ्लैगशिप किलर फोन