इस डिवाइस में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, साथ ही यह 128GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ भी मिलेगा.
अपनी चौथी वर्षगांठ के अवसर पर ZTE की सब-ब्रांड नूबिया ने बाज़ार में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन Z11 मिनी S पेश किया है. यह डिवाइस स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और ओक्टा-कोर 2.0GHZ CPU से लैस है. साथ ही इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी दी गई है.
साथ ही इस डिवाइस में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, साथ ही यह 128GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ भी मिलेगा. कैमरे के बारे में अगर बात करें तो इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी दी गई है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.1, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, USB टाइप C जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसकी मोटाई 7.6mm और वजन 158 ग्राम है. यह हैंडसेट मार्शमैलो पर आधारित नूबिया UI 4.0 पर काम करता है और यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट मौजूद है. फ़िलहाल यह स्मार्टफ़ोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए 25 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. इसके 64GB वेरियंट की कीमत RMB 1,499 (लगभग $220) है, वहीँ इसके 128GB वेरियंट की कीमत RMB 1,899 (लगभग $280) है.