ZTE के इस नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 1.27 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद होगा.
ZTE ने हाल ही में ब्लेड A2 प्लस भारत में लॉन्च किया था. भारत में इस फोन की कीमत 11,999 रुपए थी. अब कंपनी अपने एक नए स्मार्टफोन ZTE K813 पर काम कर रही है और जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है. गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट ने इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानकारी दी.
गीकबेंच के मुताबिक इस फोन को सिंगल कोर टेस्ट में 413 प्वाइंट मिले थे वहीं मल्टिकोर टेस्ट में इस फोन को 1122 प्वाइंट्स मिले थे. इस डिवाइस में 2GB रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 1.27 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.
हालांकि इस डिवाइस की कीमत और रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. इससे पहले लॉन्च हुए ZTE ब्लेड A2 प्लस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले है जिसमें 1920 X 1080p का रिजल्यूशन है. इस डिवाइस में 401ppi की पिक्सल डेंसिटी है. इस डिवाइस में 1.55 GHz मीडियाटेक MT6750 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस डिवाइस के 4GB रैम वैरिएंट में 32GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32GB तक और एक्सपेंड किया जा सकता है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम है. इस डिवाइस में 5000mAh की दमदार बैटरी मौजूद है जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर मौजूद है. इस डिवाइस के बैक पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल कैमरा है जिसके साथ डुअल LED फ्लैश दिया गया है. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल जिसके साथ सिंगल फ्लैश दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट, 4G, वाई फाई, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो यूएसबी, GPS/AGPS और और 3.5mm ऑडियो जैक उपलब्ध है. इस डिवाइस का वजन 189 ग्राम्स है.