ज़ोपो कलर F5 लॉन्च, कीमत Rs. 10,590

Updated on 04-Nov-2016
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है और इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है, जिसे फ़ोन में पीछे की तरफ दिया गया है.

ज़ोपो ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन कलर F5 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 10,590 है और यह वाइट, गोल्ड और ब्लैक रंग में मिलेगा. इस फ़ोन को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है. इसमें 5-इंच कि HD डिस्प्ले भी दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसमें 2.5D कर्वड ग्लास मौजूद है. यह क्वाड-कोर 64बिट मीडियाटेक (MT6737) प्रोसेसर, ARM माली T720-MP1 650MHz GPU और 1GB की रैम से लैस है. इस फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है और इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है, जिसे फ़ोन में पीछे की तरफ दिया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

कलर F5 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. दोनों कैमरों के साथ LED फ़्लैश मौजूद है. यह 2100mAh कि बैटरी से लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. यह 4G, वाई-फाई (802.11/a/b/g/n), ब्लूटूथ 4.0, GPS, एक माइक्रो USB पोर्ट OTG के साथ, ग्रेविटी, लाइट सेंसर, ऐप लॉक, गैलरी कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है. 

इस हैंडसेट का साइज़ 144mm x 72.3mm x 8.5mm और वजन 157 ग्राम है. इसके साथ ही यह मल्टी-अकाउंट एप्लीकेशन फीचर दिया गया है, जिसके जरिये यूजर्स एक ही फ़ोन में एक समय पर दो अकाउंट चला सकते हैं.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Connect On :