26 हजार रुपए सस्ता हुआ ये तगड़ा मोबाइल फोन, 7 साल तक नहीं होगा पुराना, अभी लपक लें ऑफर

Updated on 20-Feb-2025
HIGHLIGHTS

Flipkart लेटेस्ट पिक्सल फ्लैगशिप पर एक तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है।

यह इसे अब तक की सबसे किफायती कीमत पर उपलब्ध कराता है।

यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर चलता है और 7 साल के सॉफ्टवेयर और सिक्यॉरिटी अपडेट्स का वादा करता है।

अगर आप Google Pixel 9 को खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन इसकी भारती भरकम कीमत को देखकर हिचकिचा रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। Flipkart इस लेटेस्ट पिक्सल फ्लैगशिप पर एक तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है, जो इसे अब तक की सबसे किफायती कीमत पर उपलब्ध कराता है। प्राइस कट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स को मिलाकर आप पिक्सल 9 की कीमत को घटाकर 53,899 रुपए तक ला सकते हैं। इसका मतलब है कि यहां आपको कुल 26,100 रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है, जो इसे अभी एक प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए बेस्ट डील्स में से एक बनाता है।

Google Pixel 9 फ्लिपकार्ट डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट ने पिक्सल 9 को 5000 रुपए के शुरुआती प्राइस कट के बाद 74,999 रुपए में लिस्ट किया है। हालांकि, पेमेंट के लिए या फिर EMI ट्रांजैक्शन के लिए HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 4000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि, कीमत में सबसे बड़ी कटौती फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर के बाद आएगी, जिसके तहत ग्राहक अपने पुराने Pixel 8 को 21,100 रुपए तक में ट्रेड-इन कर सकते हैं। इससे नए पिक्सल 9 की प्रभावी कीमत घटकर मात्र 53,899 रुपए पर आ जाएगी, जिससे सभी ऑफर्स को मिलाकर कुल डिस्काउंट 26,100 रुपए बैठेगा।

यह भी पढ़ें: 50MP AI कैमरा और IR ब्लास्टर के साथ आएगा Vivo T4x 5G! कई दमदार फीचर्स हुए कन्फर्म

गूगल पिक्सल 9 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

पिक्सल 9 एक 6.3-इंच ओलेड डिस्प्ले के साथ आता है जो 1080×2424 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इस स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है, जो इसे स्क्रैच और डैमेज से बचाएगा।

यह स्मार्टफोन गूगल के टेंसर G4 प्रोसेसर से लैस है जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर चलता है और 7 साल के सॉफ्टवेयर और सिक्यॉरिटी अपडेट्स का वादा करता है।

फोटोग्राफी के लिए पिक्सल 9 में एक ड्यूल-कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50MP प्राइमरी सेंसर और एक 48MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। इसका फ्रन्ट कैमरा 10.5MP का शूटर है, जो सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए परफेक्ट है। यह डिवाइस एक 4700mAh बैटरी से अपनी पावर लेता है जो 45W फास्ट वायर्ड और गूगल पिक्सल स्टैंड के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फ्लिपकार्ट पर इस लिमिटेड-टाइम ऑफर के साथ गूगल पिक्सल 9 उन लोगों के लिए एक दमदार विकल्प साबित होता है जो अपग्रेड करने की सोच रहे हैं। अगर आप डिस्काउंट की कीमत पर एक फ्लैगशिप अनुभव चाहते हैं, तो डील के खत्म होने से पहले इसे लपकने का यह बेहतरीन मौका हाथ से न जाने दें।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 3 Part 2 अगले हफ्ते हो रहा रिलीज, उतनी ही दमदार हैं ये 5 खून-खराबे वाली क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, टाइम निकालकर आज ही देख डालिए

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :