XOlo ZX मोबाइल फोन में एक 6.22-इंच की नौच डिस्प्ले होगी
फोन ड्यूल कैमरा के साथ 6GB रैम ऑप्शन में आयेगा
25 अप्रैल को Xolo ZX के लॉन्च होने के आसार
अपने Xolo 5X मोबाइल फोन इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी की ओर से एक नया मोबाइल फोन को भी लॉन्च किये जाने की खबर आ रही है। आपको बता देते हैं कि Xolo की ओर से एक नए मिड-रेंज मोबाइल फोन यानी Xolo ZX अमेज़न इंडिया पर लॉन्च किये जाने के आसार हैं।
इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.22-इंच की HD+ नौच डिस्प्ले मिलने वाली है, साथ ही मोबाइल फोन में एक 12nm प्रोसेस पर निर्मित मीडियाटेक Helio P22 प्रोसेसर हो सकता है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 6GB की रैम के अस्त 128GB की इंटरनल स्टोरेज ही सकती है। हालाँकि इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है।
आपको बता देते है कि Xolo ZX मोबाइल फोन एक 13MP+5MP के ड्यूल कैमरा से लैस होने वाला है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी होने वाला है। आपको यह भी बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर और एक फेस अनलॉक फीचर भी मिलने वाला है।
इस मोबाइल फोन को ग्रेडिएंट बैक के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा आप इसमें ब्लू और पर्पल रंगों को भी अपने अनुसार बदल सकते हैं। आप अपने व्युविंग एंगल के अनुसार ऐसा कर सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल फोन में आपको ड्यूल 4G VoLTE सपोर्ट मिल रही है, साथ ही इस फोन में आपको एक 3260mAh क्षमता की बैटरी भी मिलने वाली है।