Xolo जल्द भारत में अपना 6GB रैम से लैस नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन को Xolo ZX के नाम से लॉन्च किया जा सकता है और यह डिवाइस देश में दो वैरिएंट में पेश किया जाएगा। हालांकि पहला वैरिएंट 6GB रैम से लैस होगा और इसके बैक पर ग्रेडिएंट फिनिश दिया जाएगा। अभी कम्पनी ने डिवाइस के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन को अप्रैल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।
Xolo भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड है जिसे 2012 में शुरू किया गया था हालांकि बाद में चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं ने इसे काफी पीछे छोड़ दिया है। Xolo ZX के ज़रिए कम्पनी भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में नया दांव चल रही है।
BGR इंडिया द्वारा सामने आई आगामी स्मार्टफोन की इमेज से देखा जा सकता है कि Xolo ZX डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा जिसके साथ एक LED फ़्लैश मौजूद होगा। स्मार्टफोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा और फिंगरप्रिंट रीडर के बॉटम में Xolo की ब्रांडिंग दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, रियर पैनल पर 16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा जो AI स्टूडियो मोड सपोर्ट करेगा और यह ग्रेडिएंट कलर फिनिश डिज़ाइन के साथ आएगा।
भारतीय बाज़ार में चीनी स्मार्टफोन कम्पनियों के आने से पहले भारतीय स्मार्टफोन निर्माता जैसे माइक्रोमैक्स, लावा, ज़ोलो, कार्बन आदि देश में टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड थे। 2018 की आखिरी तिमाही तक पांच में से चार स्मार्टफोंस निर्माता चीनी थे। ऑफलाइन रिटेल सेगमेंट में भारतीय स्मार्टफोन निर्मातों को देखा गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Xiaomi ने भारत में शुरू किया अपना सातवां प्लांट, 95% शाओमी फोंस बन रहे हैं भारत में
Samsung Galaxy Fold एक शोर्ट विडियो में आया नज़र