Xolo ने भारत में नया Xolo ZX स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत Rs 11,499 रखी गई है। स्मार्टफोन को कम्पनी ने दो वैरिएंट्स में उतारा है, पहला वैरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आया है जबकि दूसरा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और हाई वैरिएंट की कीमत Rs 13,999 रखी गई है। Xolo ZX को मिडनाईट ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर्स में लॉन्च किया गया है और डिवाइस की सेल 25 अप्रैल से अमेज़न इंडिया पर शुरू होगी।
Xolo ZX के लॉन्च ऑफर के तहत जियो यूज़र्स Rs 2,200 तक का कैशबैक और 50GB डाटा पा सकते हैं और साथ ही Rs 2,800 के क्लियरट्रिप वाउचर और Rs 5,000 के Mydala डिस्काउंट कूपन्स का लाभ भी मिल रहा है।
Xolo ZX की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस में आपको 6.22 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है जिसके टॉप पर नौच दिया गया है और इस डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 1520 X 720 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसकी ब्राइटनेस 500 निट्स हैं और इसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर से लैस है जो 12nm प्रोसेस पर बनाया है और इसे 650MHz IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ पेयर किया गया है। Xolo ZX एंड्राइड 8.1 ओरियो पर लॉन्च किया गया है।
ये दोनों वैरिएंट्स माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आते हैं जिसके ज़रिए स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकते हैं। कैमरा की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। प्राइमरी कैमरा के साथ LED डुअल-टोन फ़्लैश दी गई है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 होगा।
Xolo ZX के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 3260mAh बैटरी से लैस है कम्पनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज किए जाने पर 1.5 दिन तक चल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए यह डुअल 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!