फेस अनलॉक फीचर से लैस Xolo का नया स्मार्टफोन Era 4X अमेज़न इंडिया लिस्टिंग में आया नज़र

Updated on 07-Jan-2019
HIGHLIGHTS

Xolo Era 4X स्मार्टफोन की कीमत Rs. 4,444 रखी गई है और सिक्योरिटी के लिए यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के बजाए फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।

ख़ास बातें

  • 5000 रूपये की श्रेणी में आता है नया स्मार्टफोन
  • अमेज़न इंडिया पर 9 जनवरी से शुरू होगी इसकी सेल
  • Xolo Era 4X में शामिल किया गया है फेस अनलॉक फीचर

 

लावा के ब्रांड Xolo ने करीब एक साल के लम्बे ब्रेक के बाद एक बार फिर स्मार्टफोन बाज़ार में वापसी कर ली है और कम्पनी ने अपना Era 4X स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लेटेस्ट Xolo स्मार्टफोन को अमेज़न इंडिया पर कुछ की स्पेसिफिकेशंस के साथ टीज़ किया है। ऑनलाइन लिस्टिंग से डिवाइस की कीमत का भी पता चला है और स्मार्टफोन की सेल 9 जनवरी से शुरू होगी। यह नया स्मार्टफोन 30 दिन के मनी-बैक ऑफर के साथ आता है।

Xolo Era 4X में HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसके साथ 2.5D कर्व्ड कोर्निंग गोरिला ग्लास, दिया गया है और डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3,000mAh की बैटरी मौजूद है। यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है और डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है।

Xolo Era 4X की कीमत और उपलब्धता

भारत में Xolo Era 4X की कीमत Rs. 4,444 रखी गई है। ऑनलाइन लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन को 9 जनवरी से खासतौर से अमेज़न द्वारा सेल किया जाएगा।

Xolo Era 4X स्पेसिफिकेशंस

Xolo Era 4X में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है और इसे 2.5D कर्व्ड कोर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। Xolo ने अभी डिवाइस में मौजूद रैम, प्रोसेसर आदि की जानकारी नहीं दी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन डुअल 4G VoLTE, डुअल-सिम (नेनो) सपोर्ट करता है।

हालांकि, ऑप्टिक्स की बात करें तो Xolo Era 4X में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो LED फ़्लैश के साथ आता है। डिवाइस के फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट फेसिंग कैमरा फेस अनलॉक फीचर के लिए फेशियल रेकोग्निशन के साथ आता है। Xolo Era 4X में 3,000mAh की बैटरी दी गई है जो स्टैण्डर्ड चार्गिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

याद दिला दें, Xolo ने अपनी Era सीरीज़ में तीन नए स्मार्टफोंस को अक्टूबर 2017 में लॉन्च किया था जिनके नाम क्रमश: Era 3X, Era 2V, और Era 3 है। इन स्मार्टफोंस को वन-टाइम रिप्लेसमेंट ऑफर के साथ पेश किया गया था। ये स्मार्टफोंस मेडीटेक MT6737 SoC द्वारा संचालित हैं। तीनों स्मार्टफोंस 4G VoLTE और डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आते हैं और एंड्राइड 7.0 नोगट पर चलते हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :