इस स्मार्टफ़ोन को लॉन्च के समय लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया था.
जोलो ने अपने स्मार्टफ़ोन एरा 4G के लिए एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट जारी किया है. कंपनी ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी दी है. हालाँकि अभी तक इस फ़ोन की सभी यूनिट्स को यह अपडेट नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि यह अपडेट बहुत जल्द ही सभी यूनिट्स को मिल जायेगा. इस नए अपडेट में एक नया यूजर इंटरफ़ेस, स्टेबिलिटी इम्प्रूवमेंट जैसे नए फीचर शामिल हैं. इसके साथ ही इस अपडेट से कुछ बग्स भी फिक्स होंगे. इसमें कुछ बैटरी फीचर्स भी मौजूद हैं.
जोलो एरा 4G स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4G LTE कनेक्टिविटी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है. इसमें 1.5GHz SPREADTRUM SC9830A क्वाड कोर प्रोसेसर, माली 400 MP2 ग्राफ़िक्स प्रोसेसर और 1GB DDR3 रैम दी गई है. यह 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. जोलो एरा 4G का साइज़ 145.5 x 72 x 8.45 mm और वजन 142 ग्राम है.