जोलो ब्लैक 1X को मिला एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट

Updated on 09-Nov-2016
HIGHLIGHTS

इस नए अपडेट का साइज़ 1.2GB है.

जोलो ने भारत में मौजूद अपने स्मार्टफ़ोन ब्लैक 1X यूनिट्स के लिए एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट जारी किया है. यह अपडेट ओवर दी एयर उपलब्ध है और इसका साइज़ 1.2GB है. जोलो ब्लैक 1X स्मार्टफ़ोन को भारत में पिछले साल Rs. 9,999 की कीमत के साथ पेश किया गया था. हालाँकि अब यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर Rs. 7,999 की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

जोलो ब्लैक 1X स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की फुल HD ऑन-सेल डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसमें ड्रैगन ट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz ओक्टा कोर 64-बिट मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर से लैस है. इसमें माली-T720 GPU भी दिया गया है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. 

जोलो ब्लैक 1X में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. साथ ही रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, A-GPS और एक माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है. साथ ही इसमें 2400mAh की बैटरी भी दी गई है. इस स्मार्टफोन की मोटाई 7.6mm है. इसके वजन के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन का वजन 125 ग्राम है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Connect On :