एक बार फिर अमेज़न इंडिया स्मार्टफोन की फ़्लैश सेल लेकर आ रहा है। शाओमी के Redmi 6A को सेल के लिए आज दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सेल में स्मार्टफोन पर कैशबैक और एडिशनल डाटा के साथ कई अन्य ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
चीनी मोबाइल फ़ोन कंपनी शाओमी अपने डिवाइस Redmi 6A को आज फ़्लैश सेल पर उतारने जा रही है। कंपनी ने इससे पहले भी कई बार अपने स्मार्टफोन्स को फ़्लैश सेल पर उतारा है। ऐसे में यूज़र्स के पास इस सुनहरे अवसर का फायदा उठाने का एक और मौका है। दोपहर 12 बजे से अमेज़न पर यह सेल शुरू होने वाली है। अमेज़न पर इस डिवाइस को 'देश का नया स्मार्टफोन' के तहत सेल के लिए उतारा गया है। इस सेल में Xiomi Redmi 6A के 16 GB वैरिएंट की कीमत 6,599 रूपए रखी गयी है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के GB वैरिएंट की कीमत 7,499 रूपए रखी गयी है।
Xiomi Redmi 6A की स्पेसिफिकेशन्स
Xiomi Redmi 6A में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिवाइस के बैक पर 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट पर 5MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस बजट फोन में बेहतर विडियो क्वालिटी के लिए EIS को शामिल किया है। डिवाइस के फ्रंट पर AI द्वारा संचालित पोर्ट्रेट मोड मौजूद है। यह फोन गूगल के एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ कंपनी के MIUI 9.6 पर काम करता है और 3,000mAh की बैटरी से लैस है।
Redmi 6A को फेस अनलॉक फ़ीचर दिया गया है और डिवाइस को मी बैंड और स्मार्ट अनलॉक से अनलॉक करने का विकल्प भी शामिल किया गया है। Redmi 6A 12 nm FinFET के साथ हेलियो A22 प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लोक स्पीड 2.0 Ghz है। फोन में दो सिम स्लॉट्स के अलवा डेडिकेटेड माइक्रो SD स्लॉट भी दिया गया है। रेड्मी 6A डुअल VoLTE और डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट करता है।