अभी हाल ही में Xiaomi की ओर से घोषणा की गई है कि Redmi एक सेपरेट ब्रांड हो चुका है। ऐसा भी देखा जाने वाला है कि Redmi को एक बजट सेंट्रिक ब्रांड के तौर पर उभरेगा जैसा अभी है। इसके अलावा अगर हम Mi फोंस की चर्चा करें तो इन्हें और प्रीमियम बनाया जा सकता है, जैसा चल रहा है। इसके अलावा अगर हम बेस्ट वैल्यू फॉर मनी डिवाइस की चर्चा करें तो हमारे पास एक अन्य ब्रांड भी POCO के तौर पर है, इस ब्रांड के तहत POCO F1 मोबाइल फोन ऐसा एकमात्र फोन है, जो Rs 20,000 की कीमत के अंदर आपको स्नेपड्रैगन 845 के साथ मिलता है।
2018 Xiaomi के लिए काफी बेहतर रहा है लेकिन कंपनी 2019 में इससे भी ज्यादा बेहतर करना चाहती है। इस साल कंपनी ने बहुत से Redmi Phones के साथ बहुत से Mi Phones और कई POCO Phones को भी लॉन्च किया है, हमने इस साल में देखा है आने वाले साल में बी ऐसा कुछ देखा जा सकता है, इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि कम्पनी की ओर से एक फोल्डेबल फोन को भी लॉन्च किया जा सकता है, इस फोन पर कंपनी की ओर से काम भी किया जा रहा है।
अभी हाल ही में सैमसंग की ओर से भी यह घोषणा की गई है, और कहा गया है कि वह जल्द ही अपने फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने वाली है। इस फोन को कंपनी की ओर से एक प्रोटोटाइप के तौर पर शोकेस भी किया है। इस फोन को Galaxy X के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि आखिर सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन को कब तक लॉन्च किया जा सकता है।
हालाँकि इसके बारे में आ रही जानकारियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही यह फोन हकीक़त बनने वाला है। हालाँकि अब सैमसंग के बाद Xiaomi भी चर्चा में आ गया है कि यह भी अपना फोल्डेबल फोन जल्द ही लॉन्च कर सकता है, इसपर कंपनी की ओर से काम भी किया जा रहा है। इस Xiaomi के फोल्डेबल फोन को लेकर एक हैंड्स-ऑन विडियो भी इंटरनेट पर देखी गई है।