Xiaomi के आगामी फोल्डेबल फोन में एक डुअल-साइड फोल्डिंग स्क्रीन दी जाएगी जिसे कम्पनी ने अपने सप्लाई चैन पार्टनर के साथ मिलकर तैयार किया है।
यह ख़बरें तो पहले से ही सामने आ रही हैं कि शाओमी अपने फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है। ऐसा हो सकता है कि कम्पनी MWC 2019 के दौरान अपनी पहली जनरेशन के फोल्डेबल फोन को दिखाए और 2019 की दूसरी छमाही में इसे पेश करे। Xiaomi के CEO और को-फाउंडर Lin Bin ने एक विडियो पब्लिश किया है जिसमें बेंड होने वाले इस फ ऑन का प्रोटोटाइप दिखाया गया है।
Xiaomi के फोल्डेबल डिस्प्ले को काफी युनीक डिज़ाइन दिया गया है, इसे दो बार फोल्ड किया जा सकता है। डिस्प्ले को बाहर की ओर रखा गया है और यह हाउसिंग की तरफ फोल्ड होती है। कम्पनी ने यह भी जानकारी दी है कि निर्माताओं ने कई तकनीकी समस्याओं को पार कर लिया है जिसमें फ्लेक्सिबल डिस्प्ले, फोल्डिंग मैकेनिज्म और MIUI एडजस्टमेंट आदि शामिल है। Xiaomi के CEO के अनुसार, यह सिममेट्रिक डबल फोल्डेड डिज़ाइन एक टैबलेट और मोबाइल फोन का बढ़िया अनुभव देता है, जो कि वास्तविक और सुन्दर है।
Xiaomi प्रोटोटाइप के लिए दो नाम लेकर चल रहा है जिसमें Xiaomi Dual Flex और Xiaomi MIX Flex विकल्प हैं। हालांकि, सुझाव के लिए यह अब भी खुला है। शाओमी ने पुष्टि की है कि फोन अभी लैब में टेस्ट किया जा रहा है और अभी एक हैण्डफुल प्रोटोटाइप ही उपलब्ध है। डिवाइस के डिज़ाइन, फोल्डिंग मैकेनिज्म और MIUI यूज़र इंटरफेस एडजस्टमेंट को शाओमी द्वारा ही तैयार किया गया है।
फ्लेक्सिबल फोल्डिंग स्क्रीन को कम्पनी ने पार्टनर के साथ साझेदारी कर के तैयार किया है। Xiaomi इस महीने MWC 2019 इवेंट में Mi MIX 3 स्मार्टफोन के 5G वर्जन को पेश कर सकती है।