23 अप्रैल को Xiaomi के नए टीवी किये जा सकते हैं लॉन्च
इन नए मॉडल्स के बैक अस्थेटिक्स पर ज्यादा ध्यान दिया जाने वाला है
हालाँकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि आखिर यह कौन से मॉडल होंगे
Xiaomi उन कंपनियों ने से एक है जो अपने प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में कुछ ही समय के बाद नए नए मॉडल्स और डिवाइस लॉन्च करती रहती है। आपको बता देते हैं कि स्मार्टफोंस के साथ साथ कंपनी ने अपने आप को TV बाजार में भी स्थापित किया है, और इस बाजार में भी कंपनी अच्छा कम कर रही है।
अभी हाल ही में कंपनी के एक अधिकारी की ओर से ऐसा सामने आया है कि इसी महीने के अंत तक Xiaomi अपने नए टीवी प्रोडक्ट्स को लाने वाला है। हालाँकि अभी तक यह मात्र एक लीक ही था लेकिन अब सामने आ रहा है। कंपनी ने एक नए पोस्टर को शेयर करके इस बारे ने जानकारी मुहैया कराई है कि 23 अप्रैल को इन टीवी प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाने वाला है।
Xiaomi की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसके माध्यम से जानकारी सामने आ रही है कि अपने आगामी टीवी कंपनी की ओर से 23 अप्रैल को लॉन्च किये जाने वाले हैं। आपको बता देते हैं कि जल्द ही ऐसा होने वाला है कि आप Xiaomi के कुछ नए टीवी मॉडल बाजार में देखने वाले हैं। हालाँकि अभी इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि यह टीवी मॉडल आखिर कौन से होने वाले हैं।
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में Xiaomi की ओर से यह भी घोषणा की गई है कि Xiaomi के कुछ Redmi फोंस को एंड्राइड 9 Pie का अपडेट नहीं मिलने वाला है।