Xiaomi भारत में पहला डुअल कैमरा फोन लॉन्च करेगा

Updated on 08-Aug-2017
HIGHLIGHTS

Xiaomi Mi 6 या Mi 5X में से एक होने की उम्मीद

Xiaomi भारत में अपना पहला डुअल कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. Xiaomi इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन ने ट्वीट किया कि  कंपनी अगले महीने डुअल कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है.

उनके ट्वीट में लिखा है, भारत में Xiaomi का पहला डुअल कैमरा स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च होगा. हालांकि, उन्होंने डिवाइस का नाम नहीं बताया लेकिन बहुत लोग मानते हैं कि ये Xiaomi MI 6 या हाल ही में लॉन्च हुए Mi 5X में सेएक हो सकता है.

क्योंकि ये दोनों डिवाइस डुअल रियर कैमरे से लैस हैं,  हालांकि, MI 6 कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल है, जबकि Mi 5X मिड रेंज में है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी किस स्मार्टफोन को अगले महीने भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है.

 Xiaomi Mi 6 में 12MP के 2 सेंसर मौजूद है. जिसमें एक 4-axis ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ और दूसरा 2x ज़ूम के साथ 12MP का टेलीफोटो कैमरा है. वहीं Xiaomi Mi 5X में 12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप है.

Xiaomi Mi 6 में 5.15 इंच का HD डिस्प्ले है, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 64 बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. इसमें एंड्रॉयड 7.1.1 Nougat काम करता है. इसमें 6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज मौजूद है. 3350mAh की बैटरी के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा है. ये स्मार्ट फोन VoLTE के साथ 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है.

सोर्स

 

 

 

 

दूसरी ओर, हाल ही में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 5X 5.5 इंच के कर्व डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 2 GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद है.  4GB रैम, 3080 mAh बैटरी और 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है. ये डिवाइस VoLTE के साथ 4G नेटवर्क सपोर्टिव है.

 

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :