Xiaomi की ओर से ऐसा टीज़ किया गया है, कल यानी 10 जनवरी को कंपनी की ओर से उसका पहला 48MP कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है, आइये जानते हैं कि आखिर इस मोबाइल फोन में क्या होने की उम्मीद है।
अभी हाल ही में Xiaomi की ओर से ऐसी घोषणा की गई है कि उसने अपनी Redmi सीरीज को एक अन्य सब-ब्रांड के तौर पर स्थापित कर दिया है। यह सीरीज कंपनी की एक बजट सीरीज के तौर पर देखी जा सकती है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि 10 जनवरी को Xiaomi की ओर से एक इवेंट का आयोजन किया जा रहा है, इस इवेंट के कंपनी की ओर से उसका नया और आगामी 48MP कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है।
अभी हाल ही में कंपनी की ओर से ऐसा ही कुछ हिंट भी दिया गया था। अब एक नई तस्वीर को देखते हुए ऐसा सामने आ रहा है कि कंपनी ऐसा करने ही जा रही है।
Xiaomi के एग्जीक्यूटिव के द्वारा जो तस्वीर पोस्ट की गई है, वह काले रंग में है, और इसका डिजाईन भी शार्प एजेस के साथ नजर आ रहा है। इस मोबाइल फोन को इस तस्वीर में देखने पर यह काफी ग्लासी लग रही है। इसके अलावा इस फोन में आप देख सकते हैं कि इसमें एक ड्यूल वर्टीकल कैमरा सेटअप दिया गया है, साथ ही ऐसा भी सामने आ रहा है कि इसमें से एक कैमरा 48MP का होने वाला है, और यह LED फ़्लैश के साथ आयेगा।
हालाँकि कुछ जानकारियां ऐसी भी आ रही हैं, जिनमें ऐसा कहा जा रहा है कि Xiaomi की ओर से Redmi सीरीज में ही इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है, और इसका नाम Redmi Pro 2 होने वाला है। हालाँकि अभी हाल ही में सामने आ रही जानकारी के अनुसार यह Redmi X मोबाइल फोन हो सकता है।