Xiaomi अपने सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन Redmi Y3 को जल्द लॉन्च करने वाला है और डिवाइस के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं। यह इस सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन होगा जिसके बारे में कम्पनी टीज़ कर रही है। कम्पनी ने हाल ही में भारत में अपने Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro, और Redmi Go स्मार्टफोंस को लॉन्च किया था जिन्हें बढ़िया सफलता प्राप्त हुई है। Xiaomi ने पिछले हफ्ते घोषण की थी कि लॉन्च से अब तक Redmi Note 7 सीरीज़ के एक मिलियन से अधिक यूनिट्स सेल किए जा चुके हैं।
Xiaomi इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर Manu Kumar Jain ने हाल ही में ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया है जिसमें संकेत मिलते हैं कि रेड्मी वाई3 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
https://twitter.com/RedmiIndia/status/1116223581309083649?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके अलावा कम्पनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक विडियो ट्वीट किया था जिसमें “You never run out of juice. Y should your phone? #YYY” टैग का उपयोग किया गया था। ज़ाहिर है इस टैग से आगामी स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी की ओर संकेत किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूज़र्स को 4,000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा, रेड्मी वाई3 को MIUI 10 के साथ Wi-Fi अलायन्स सर्टिफिकेशन भी मिल गया है और डिवाइस का मॉडल नंबर M1810F6G रखा गया है। हालांकि, अभी डिवाइस के आधिकारिक लॉन्च की पुष्टि नहीं हुई है।
इस आगामी स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो शाओमी the Redmi Y3 को 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ उतार सकता है। Huawei P30 Lite, Vivo V15 और V15 Pro मिड-रेंज सेगमेंट में हाई रेज़ोल्यूशन वाला सेल्फी कैमरा ऑफर कर रहे हैं।
32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा एक बढ़ी इम्प्रूवमेंट होगा क्योंकि Redmi Y2 में हमने केवल 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखा था। यह स्मार्टफोन सैमसंग के GD1 32-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आ सकता है जो HDR एन्हांसमेंट ऑफर करता है। Redmi Y3 के बैक पर 12+2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। अभी स्मार्टफोन के बारे में अधिक स्पेक्स सामने नहीं आए हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!