अभी हाल ही में वाई-फाई सर्टिफिकेशन की ओर से ऐसा संकेत मिला है कि अपने Xiaomi Redmi 7 मोबाइल फोन को लॉन्च करने के बाद ही कंपनी अपने Redmi Y2 मोबाइल फोन की पीढ़ी के नए डिवाइस पर काम कर रहा है, ऐसा भी सामने आ रहा है कि कंपनी की ओर से इस डिवाइस पर काम जारी कर दिया गया है। इसके अलावा वाई-फाई सर्टिफिकेशन के माध्यम से इस मोबाइल फोन को लेकर काफी कुछ सामने आया है। यह मोबाइल फोन एंड्राइड पाई पर चलने वाला है। इसके अलावा अन्य काफी जानकारी भी इस मोबाइल फोन को लेकर सामने आई है।
अगर हम XDA डेवेलपर्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इनके अनुसार Redmi Y3 मोबाइल फोन को कुछ बाजारों में Redmi 7 Pro नाम से लॉन्च किया जा सकता है, अब सवाल उठता है कि आखिर भारत में इसे किस नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। क्या भारत में Redmi Y3 लॉन्च किया जायेगा, या Redmi 7 Pro यह इस समय एक बड़ा सवाल है।
आपको बता देते हैं कि इस रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन या Redmi Y3 को जिस मॉडल नंबर के साथ देखा गया है, इसके अलावा इसका जो कोडनेम है, वह काफी हद तक Redmi 7 से मेल खाता है। इसी कारण ऐसा कहा जा रहा है कि चीन में बाहर के बाजारों में Redmi Y3 मोबाइल फोन Redmi 7 Pro नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
अगर हम कुछ पिछले वाकेयाहों पर नजर डालें तो ऐसा कहा जा सकता है कि Xiaomi पहले भी ऐसा कुछ कर चुका है, Xiaomi की ओर से उसके Redmi 6 Pro मोबाइल फोन को पिछले साल कुछ बाजारों में Mi A2 Lite नाम से लॉन्च किया था। इसका मतलब है कि Xiaomi इस बात भी कुछ ऐसा ही कर सकती है। हालाँकि अभी इस बारे में कोई भी खबर सामने नहीं आई है कि आखिर किस बाजार में इस मोबाइल फोन को किस नाम से लॉन्च किया जाने वाला है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Huawei Launch: फ्रीलेस हेडफोन्स के साथ आये Watch GT Active और Elegant Editions
मिशन शक्ति की सफलता के बाद भारत अब बना स्पेस सुपर पॉवर