शाओमी का सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन Redmi Y2 अमेज़न इंडिया पर आकर्षक कीमत में उपलब्ध है । यह डिस्काउंट No. 1 Mi Fan Sale के तहत मिल रहा है जो कि कल ख़त्म होने वाली है। Redmi Y2 को भारत में दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। डिवाइस के बेस मॉडल को Rs 10,499 की कीमत में 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था जबकि 64GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ डिवाइस को Rs 13,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था। सेल के दौरान दोनों वैरिएंट्स को क्रमश: Rs 8,999 और Rs 10,999 की कीमत में लॉन्च किया जा रहा है। अगर यूज़र्स HDFC बैंक के कार्ड द्वारा खरीदारी करते हैं तो अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
डेबिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शंस पर यूज़र्स 10 प्रतिशत (अधिकतम Rs 1,500) तक डिस्काउंट पा सकते हैं जबकि क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शंस पर 5 प्रतिशत (अधिकतम Rs 1,500) तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है। इसका मतलब है कि डिवाइस को क्रमश: Rs 7,499 और Rs 9,499 की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अमेज़न Redmi Y2 के दोनों वैरिएंट्स पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत डिवाइस के 32GB वैरिएंट पर Rs 7,950 और 64GB वैरिएंट पर Rs 9,800 तक बोनस पाया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi Y2 में 5.99 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह 720 x 1440 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट से लैस है। डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित MIUI 9.5 पर काम करता है और डिवाइस में 3080mAh की बैटरी मौजूद है।
ऑप्टिक्स की बात की जाए तो डिवाइस के बैक पर 12MP और 5MP का कैमरा सेटअप उपलब्ध है, सेकेंडरी कैमरा डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) और पोर्ट्रेट मॉड सपोर्ट करता है। डिवाइस के फ्रंट पर AI 16MP का सेल्फी शूटर मौजूद है, जो फेस रेकोग्निशन के काम आएगा। सेल्फी कैमरा के साथ एक सेल्फी लाइट भी मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और GPS ऑफर करता है। इस स्मार्टफोन का मेजरमेंट 160.73 × 77.26 × 8.1mm और वज़न 170 ग्राम है। डिवाइस में इन्फ्रारेड सेंसर भी मौजूद है। यह डिवाइस तीन कलर में उपलब्ध है जिसमें एलेगेंट गोल्ड, रोज़ गोल्ड और डार्क ग्रे कलर शामिल हैं।