आपको याद ही होगा कि Xiaomi की ओर से पिछले साल Xiaomi Redmi Y1 मोबाइल फोन को एक सेल्फी मोबाइल फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था, और इस साल इसी की पीढ़ी में कंपनी की ओर से Xiaomi Redmi Y2 मोबाइल फोन को एक नए और लेटेस्ट मोबाइल फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल फोन में आपको एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है, यह कैमरा AI क्षमता से लैस है, और इसमें आपको ब्यूटी मोड भी मिल रहा है। इसके अलवा इसे दो अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस के 3GB और 32GB मॉडल को आप Rs 9,999 और 4GB के अलावा 64GB मॉडल को आप मात्र Rs 12,999 की कीमत में ले सकते हैं।
इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Xiaomi Redmi Y2 मोबाइल फोन को ओपन सेल में mi।com के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है, हालाँकि इसके लिए स्टॉक्स की उपलबध्ता निर्भर करती है। Xiaomi Redmi Y2 मोबाइल फोन को आप ग्रे, गोल्ड, और रोज गोल्ड रंगों में ले सकते हैं।
अगर हम अमेज़न इंडिया पर Xiaomi Redmi Y2 मोबाइल फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि एयरटेल की ओर से आपको एक्स्ट्रा डाटा ऑफर के तौर पर Rs 1,800 का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है, इसके अलावा आपको लगभग 240GB तक डाटा भी फ्री में दिया जा रहा है। साथ ही आप अगर प्रोमोकोड APAYOFFER10 का इस्तेमाल करें तो आपको 10 फीसदी यानी लगभग Rs 100 का कैशबैक अतिरिक्त तौर पर मिल सकता है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi Y2 में 5.99 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह 720 x 1440 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट से लैस है। डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित MIUI 9.5 पर काम करता है और डिवाइस में 3080mAh की बैटरी मौजूद है।
ऑप्टिक्स की बात की जाए तो डिवाइस के बैक पर 12MP और 5MP का कैमरा सेटअप उपलब्ध है, सेकेंडरी कैमरा डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) और पोर्ट्रेट मॉड सपोर्ट करता है। डिवाइस के फ्रंट पर AI 16MP का सेल्फी शूटर मौजूद है, जो फेस रेकोग्निशन के काम आएगा। सेल्फी कैमरा के साथ एक सेल्फी लाइट भी मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और GPS ऑफर करता है। इस स्मार्टफोन का मेजरमेंट 160.73 × 77.26 × 8.1mm और वज़न 170 ग्राम है। डिवाइस में इन्फ्रारेड सेंसर भी मौजूद है। यह डिवाइस तीन कलर में उपलब्ध है जिसमें एलेगेंट गोल्ड, रोज़ गोल्ड और डार्क ग्रे कलर शामिल हैं।