Xiaomi Redmi Pro 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होने की उम्मीद है, दोनों ही 12MP के सेंसर होंगे.
Xiaomi Redmi Pro 2 के बारे में सामने आये ताज़ा लीक को सही माना जाये तो इसमें फुल स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेश्यो 18:9 होगा. यह जानकारी डिस्प्ले के सप्लायर ने दी है. Amazon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट
अभी तक इस फ़ोन के बार में कई लीक्स भी सामने आ चुके हैं, जिनके जरिये इस फ़ोन के बारे में बहुत सी जानकारी भी मिली है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इसमें 5.5 इंच फुल HD OLED डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 16MP रियर कैमरा सेटअप मौजूद है.
इस डिवाइस में 4100mAh बैटरी मौजूद है. पिछले साल इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 15,000 थी. इसमें 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद थी. इस डिवाइस में MediaTek Helio X20 प्रोसेसर मौजूद था.