Redmi Pro 2 के बारे में आए टीज़र से खुलासा हुआ है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट से लैस होगा और अटकलें लगाई जा रही हैं कि डिवाइस में 48MP का कैमरा दिया जाएगा।
ख़ास बातें
टीज़र से हुआ है स्नैपड्रैगन 675 का खुलासा
48MP इमेज कैप्चर करने की क्षमता के साथ आता है स्नैपड्रैगन 675
फोन को किया जा सकता है Redmi Pro 2 के नाम से लॉन्च
इस महीने की शुरुआत में शाओमी के प्रेसिडेंट Lin Bin ने 48 मेगापिक्सल के कैमरा से लैस एक फोन की तस्वीर साझा की थी और पुष्टि की थी कि इस फोन को जनवरी 2019 में लॉन्च किया जाएगा। शुरुआती रुमर्स से लग रहा था कि यह Mi सीरीज़ का फ्लैगशिप फोन होगा लेकिन अब नए लीक्स सामने आ चुके हैं जिनसे पता चलता है कि यह फोन Redmi सीरीज़ का फ्लैगशिप फोन होगा। Weibo पर दिखे नए टीज़र से पता चलता है कि आगामी 48MP कैमरा से लैस फोन रेड्मी फ्लैगशिप डिवाइस होगा।
इस फोन को Redmi Pro 2 कहा जा रहा है और यह स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट से लैस होगा। स्नैपड्रैगन 675 को अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इस चिपसेट को 11nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर तैयार किया गया है जिसमें दो हाई-परफॉरमेंस कोर्टेक्स-A76 कोर्स शामिल होंगे जिसकी क्लोक स्पीड 2.0GHz रहेगी और छह कोर्टेक्स-A55 कोर्स 1.78GHz पर क्लोक्ड होंगे। स्नैपड्रैगन 675 48MP इमेजेस कैप्चर करने की क्षमता के साथ आता है।
स्नैपड्रैगन 675 SoC के अलावा अभी फोन से सम्बंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पहला Redmi Pro स्मार्टफोन 2016 में लॉन्च किया गया था जो डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो X25 SoC से लैस था और इस डिवाइस को डुअल कैमरा और AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था।
चीन का स्मार्टफोन निर्माता 24 दिसम्बर को चीन में एक नया फोन Mi Play नाम से लॉन्च करने वाला है। शाओमी एक एंट्री-लेवल एंड्राइड गो स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है जिसे Redmi Go के नाम से लॉन्च किया जा सकता है और इस फोन को सिंगापुर में हाल ही में एक सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है।