Realme 3 मोबाइल फोन को बीते सोमवार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, इस मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत Rs 8,999 है, यह कीमत इसके 3GB रैम और 32GB मॉडल यानी बेसिक मॉडल की है, इसके अलावा अगर आप इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको Rs 10,999 की कीमत चुकानी होगी. इस मोबाइल फोन को देखकर और इसकी कीमत को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि भारतीय बाजार में यह मोबाइल फोन अभी हाल ही में लॉन्च किये गए और 6 March को सेल पर जा रहे Xiaomi Redmi Note 7 को कड़ी टक्कर देने वाला है.
Xiaomi Redmi Note 7 मोबाइल फोन के साथ कंपनी की ओर से Xiaomi Redmi Note 7 Pro को भी लॉन्च किया गया था, Xiaomi Redmi Note 7 मोबाइल फोन की भारत में कीमत Rs 9,999 है, और इसके एक अन्य वैरिएंट की कीमत Rs 11,999 है. यह कीमत इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की है, इसके अलावा अगर इसके बेसिक वैरिएंट की कीमत हम आपको बता ही चुके हैं, यानी इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 9,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है. आज हम इन दोनों ही मोबाइल फोंस के बारे में चर्चा करने वाले हैं, और जानने वाले हैं कि आखिर यह मोबाइल फोन एक दूसरे से किस मामले में आगे हैं और किस मामले में पीछे. आइये जानते हैं इनके बीच के अंतर को.
अगर हम Realme 3 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन के बेक को प्लास्टिक से निर्मित किया गया है, जबकि Redmi Note 7 मोबाइल फोन को फ्रंट और बेक दोनों ही ओर से गोरिला ग्लास 5 से सुरक्षित किया गया है. इसके अलावा अगर हम इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले की ज्यादा चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Realme 3 मोबाइल फोन में आपको एक HD+ स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा अगर हम Redmi Note 7 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक FHD+ स्क्रीन मिल रही है. Redmi Note 7 में आपको एक 6.3-इंच की FHD+ LTPS स्क्रीन मिल रही है, हालाँकि Realme 3 मोबाइल फोन में आपको एक 6.2-इंच की HD+ स्क्रीन मिल रही है. इसके अलावा Realme 3 मोबाइल फोन को एक ग्रेडिएंट फिनिश के साथ लॉन्च किया गया है, हालाँकि Redmi Note 7 ऐसा नहीं है.
Reami Note 7 मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को दो स्टोरेज और रैम वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, इस मोबाइल फोन को आप 3GB रैम के अलावा 32GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा अगर हम Realme 3 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको MediaTek Helio P70 चिपसेट मिल रहा है, और रैम और स्टोरेज के मामले में यह भी Redmi Note 7 से ही मेल खाता है.
दोनों ही Redmi Note 7 और Realme 3 मोबाइल फोंस में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, हालाँकि फ्रंट पैनल पर आपको सिंगल कैमरा सेटअप ही मिल रहा है. दोनों ही फोंस में आपको वाटर ड्राप नौच मिल रही है. इन दोनों ही कंपनियों ने अपने अनुसार इस नौच का नाम बदला है. इसके अलावा अगर हम कैमरा की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Redmi Note 7 मोबाइल फोन में आपको एक 12MP + 5MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है, साथ ही Realme 3 स्मार्टफोन में आपको एक 13MP + 2MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा दोनों ही फोंस में यानी Redmi Note 7 और Realme 3 मोबाइल फोंस में आपको 13MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है.
अगर हम बैटरी की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Redmi Note 7 मोबाइल फोन में आपको क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. इसके अलावा अगर हम Realme 3 मोबाइल फोन की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 4,230mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, सॉफ्टवेयर के मामले में दोनों ही फोंस में आपको एंड्राइड 9 पाई मिल रहा है, जबकि Realme 3 को कलरOS 6.0 के साथ और Redmi Note 7 को MIUI 10 के साथ लॉन्च किया गया है.
जैसा कि आप जानते हैं कि दोनों ही फोंस को अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, तो आइये आपको बताते हैं कि आखिर Redmi Note 7 मोबाइल फोन के दोनों ही मॉडल को आप किस कीमत में ले सकते हैं, और Realme 3 के दोनों मॉडल आपको किस कीमत में मिलने वाले हैं. Redmi Note 7 मोबाइल फोन को 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज के साथ Rs 9,999 और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज को Rs 11,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा अगर हम Realme 3 मोबाइल फोन की बात करें तो इस मोबाइल फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को आप Rs 8,999 की कीमत में ले सकते हैं, इसके अलावा अगर आप इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को लेते हैं तो आपको यह लगभग Rs 10,999 में मिलने वाला है. अगर हम Realme 3 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसे 12 मार्च से भारत में ख़रीदा जा सकता है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Redmi Note 7 को 6 मार्च यानी कल से लिया जा सकता है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
6 मार्च हो होने वाली है Xiaomi Redmi Note 7 की पहली सेल
Realme 3 मोबाइल फोन भारत में हुआ लॉन्च, इस दिन होगी इसकी सेल