Xiaomi ने अभी हाल ही में Xiaomi Redmi Note 7 सीरीज को लॉन्च किया गया था, इन स्मार्टफोंस को एक बार सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है. हालाँकि कंपनी ने सेल पर जाने के बाद भी इस मोबाइल फोन सीरीज के लिए पहला सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है. यह मुख्य तौर पर इस लिए जारी किया गया अपडेट है, ताकि फोन के लो-लाइट कैमरा मोड को और ज्यादा बेहतर बना दिया जाए. हालाँकि कंपनी की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर MIUI 10.2.7.0 पैच का अपडेट स्मार्टफोन के लिए जारी किया है.
हालाँकि अगर हम Mi Forum की बात करें तो वहां यूजर्स का कहना है कि उन्हें उनके फोंस में यह अपडेट मिलना शुरू हो गया है, यूजर्स ने यहाँ स्क्रीनशॉट पोस्ट करके भी इस बारे में जानकारी दी है, और यह पैच 505MB का है. इसके अलावा इस अपडेट में लो लाइट कैमरा मोड को सुधारने के प्रयास किया गया है.
आपको बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस को Flipakrt, Mi.com और mi Home Stores के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है. यह दोनों ही स्मार्टफोंस की कीमत की अगर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि आपको Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ Rs 13,999 की कीमत में मिलता है, इसके साथ ही अगर हम 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की चर्चा करें तो इसे आप Rs 16,999 के कीमत में ले सकते हैं. इस मोबाइल फोन को नेपच्यून ब्लू, नेब्यूला रेड और स्पेस ब्लैक रंगों में ख़रीदा जा सकता है.
हालाँकि अगर हम Redmi Note 7 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसे आप Onyx Black, Ruby Red और Sapphire Blue रंगों में ले सकते हैं. आपको बता देते हैं इसकी शुरुआती कीमत Rs 9,999 है, यह कीमत इस मोबाइल फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की है, इसके अलावा अगर आपको इसका एक अन्य मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लेना है तो आप इसे मात्र Rs 11,999 की कीमत में ले सकते हैं.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
भारत में 2019 में लॉन्च हुए यह स्मार्टफोन आपको आयेंगे बहुत पसंद
Samsung Galaxy Note 10 को लेकर सामने आई जानकारी; इन तस्वीरों से जानें कैसा होगा फोन