Xiaomi ने अभी पिछले सप्ताह ही भारत में अपने Xiaomi Redmi Note 7 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, इसके अलावा इस मोबाइल फोन के साथ ही कंपनी की ओर से Xiaomi Redmi Note 7 Pro को भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है. हालाँकि आज भारत में Xiaomi Redmi Note 7 मोबाइल फोन की पहली सेल होने जा रही है. इस मोबाइल फोन को Flipkart और मी.कॉम में माध्यम से आप आज दोपहर 12:00PM से खरीद सकते हैं. इस मोबाइल फोन की सबसे खास बात इसका फ्रंट और बैक पर गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसके अलावा फोन में आपको डॉट नौच और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस मोबाइल फोन की कीमत की चर्चा करें तो इसके बेसिक यानी 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल को आप Rs 9,999 की कीमत में ले सकते हैं, इसके अलावा अगर आप इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को लेना चाहते हैं तो आपको इस मोबाइल फोन के लिए Rs 11,999 खर्च करने होंगे.
Redmi Note 7 को ग्लास बैक, वॉटरड्रॉप नौच और फ्रंट और रियर पैनल पर 2.5D ग्लास दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो 2340×1080 पिक्सल के फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। स्मार्टफोन को फ्रंट और बैक पर गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC द्वारा संचालित है जो ओक्टा कोर प्रोसेसर है और इसे 14nm प्रोसेस पर Kryo 260 कोर्स के साथ बनाया गया है और डिवाइस में एड्रेनो 512 GPU शामिल है।
कैमरा की बात करें तो Redmi Note 7 में 12+2 मेगापिक्सल का डुअल AI कैमरा दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का AI कैमरा मौजूद है जो AI ब्यूटीफाई, AI सीन डिटेक्शन और AI पोर्ट्रेट सेल्फी ऑफर करता है। डिवाइस में 4000mah की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 (18w) सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक को भी जगह दी गई है। यह स्मार्टफोन ओनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू कलर के विकल्पों में आया है।
लॉन्च ऑफर के तहत एयरटेल यूज़र्स को 1120GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स ऑफर की जा रही हैं। Redmi Note 7 की पहली सेल 6 मार्च दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, मी.कॉम और मी होम पर शुरू की जाएगी और Redmi Note 7 Pro को 13 मार्च दोपहर 12 बजे से समान ई-कॉम प्लेटफार्म पर सेल में पेश किया जाएगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Realme 3 Pro अप्रैल में होगा लॉन्च, Redmi Note 7 Pro को दे सकता है कड़ी टक्कर
Realme 3 और Xiaomi Redmi Note 7 के बीच स्पेक्स की तुलना