आज भारत में दोपहर 12 बजे होने वाले एक लॉन्च इवेंट के दौरान Xiaomi की ओर से उसके Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन की ही पीढ़ी के नए मोबाइल फोन यानी Xiaomi Redmi Note 6 Pro ओ लॉन्च किया जाने वाला है। इस इवेंट को कंपनी की ओर से ही लाइव स्ट्रीम किया जाने वाला है। इस डिवाइस के सबसे ख़ास फीचर्स में इसके ड्यूल फ्रंट कैमरा के अलावा इसकी एक 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले भी है, हालाँकि इसके अलावा Xiaomi Redmi Note 5 Pro की तरह ही शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो मोबाइल फोन में भी आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी दी जाने वाली है। इसके अलावा इसमें आपको P2i वाटर रिपेलेंट नैनो तकनीकी भी देखने को मिलने वाली है।
शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो की पीढ़ी के नए मोबाइल फोन यानी शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो स्मार्टफोन में आपको 6GB तक की रैम के अलावा 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी जाने वाली है। हालाँकि अभी फोन को लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन पहले से ही हम जानते हैं कि Xiaomi रेडमी नोट 6 प्रो मोबाइल फोन को फ्लिप्कार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर सेल किया जाने वाला है। इसके अलावा यह मी.कॉम के माध्यम से भी सेल के लिए आयेगा।
Xiaomi ने इस बात की घोषणा पहले की है कि वह अपने शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो मोबाइल फोन के लॉन्च के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी मी.कॉम के माध्यम से एक डेडिकेटेड पेज पर जाकर लाइव स्ट्रीम करने वाला है। आज यह इवेंट 12 बजे शुरू होने वाला है। इसके अलावा फोन की ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें। यहाँ देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Redmi Note 6 Pro 6.26 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में भी इसी डिस्प्ले के साथ डिवाइस को लॉन्च किया जाए। इसके साथ ही यह डिवाइस 86% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो में आता है। अगर कैमरा सेट-अप की बात करें तो यह डिवाइस 4 कैमरा सेट-अप के साथ आता है और भारत में भी यह डिवाइस इसी कैमरा सेट-अप को फॉलो कर सकता है। 20 MP और 2 MP फ्रंट कैमरा मॉड्यूल के साथ बैक पैनल पर 12 MP और 5MP स्नैपर्स दिए गए हैं , इसके साथ ही इसमें LED flash और f/1.9 अपर्चर भी दिया गया है।
यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 636 SoC पर काम करता है और Android Oreo MIUI 9.6 को सपोर्ट करता है। कल के खुलासे में देखते है कि क्या भारतीय यूज़र्स के लिए भी डिवाइस में यह सिस्टम रखा गया है या नहीं। कल के लॉन्च में अब देखना यह है कि क्या भारत में भी यह स्मार्टफोन 4 GB RAM और 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है या भारत में यह किसी और स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया जाएगा।
Redmi Note 5 Pro की तरह ही इस स्मार्टफोन में भी कंपनी ने 4,000mAh की बैटरी दी है जो कल के लॉन्च में भी हो सकती है। वैसे तो हमने लगभग सभी ख़ास फीचर्स का खुलासा कर दिया है जो पहले से ही लॉन्च के बाद आधिकारिक तौर पर रिलीज़ हो चुके हैं। इन ख़ास फ़ीचर्स के साथ ही इस स्मार्टफोन के कुछ और भी फ़ीचर्स हैं जो कल के लॉन्च में शामिल हो सकते हैं। इस मोबाइल फ़ोन में कनेक्टिविटी की बात करें तो इसके लिए यूज़र्स के पास ड्यूल सिम 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0 और GPS का ऑप्शन उपलब्ध है। इसके साथ ही Redmi Note 6 Pro में microUSB 2.0 चार्जिंग पोर्ट और एक 3.5 mm का हेडफ़ोन जैक दिया गया है।
हम सभी जानते हैं कि Xiaomi Redmi Note 6 Pro मोबाइल फोन को सितम्बर महीने में ही थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है, इस समय कंपनी ने अपने इस मोबाइल फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में THB 6,990 यानी लगभग Rs 15,300 की कीमत में लॉन्च किया था, इसके अलावा 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को कंपनी की ओर से भारत में लाये जाने की भी चर्चा चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन भारत में Rs 15,000 से Rs 20,000 की कीमत के बीच दोनों मॉडल्स को लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस की पहली सेल लॉन्च के ठीक एक दिन बाद यानी 23 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से फ्लिप्कार्ट पर मी.कॉम पर शुरू होने वाली है।