चीनी स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी अपने अगले डिवाइस Redmi Note 6 Pro को भारत में 22 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है। भारत में लॉन्च के अगले ही दिन स्मार्टफोन को सेल पर उपलब्ध कराया जा रहा है। आपको कि 23 नवंबर को फ्लिपकार्ट पर रेडमी नोट 6 प्रो सेल के लिए उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पहले ही इस फोन को लेकर लाइव पेज चला रहा है।
ज़्यादातर यह पाया गया है कि शाओमी जब भी कोई प्रोडक्ट लॉन्च करता है तो लॉन्च के लगभग एक हफ्ते बाद ही उस डिवाइस को सेल के लिए उपलब्ध करा देता है लेकिन इस बार शायद ऐसा न हो। ऐसा इसलिए क्योंकि अब ऐसा लग रहा है जैसे फ्लिपकार्ट इस फोन को जल्द से जल्द मार्किट में लाना चाहता है। रेडमी नोट 5 प्रो के बेहतरीन आउटपुट को देखते हुए ऐसा हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर इसे 12 बजे सेल के लिए उतरा जाएगा। यह सेल फ्लिपकार्ट के पेज 'ब्लैक फ्राइडे' का ही हिस्सा होगी।
अगर इस स्मार्टफोन के प्राइस की बात करें तो मोबाइल फोन को जब थाइलैंड में लॉन्च किया गया था तो इसकी कीमत लगभग 15,000 रुपए थी। Xiaomi Redmi Note 6 Pro के बारे में ऐसा माना जा रहा है कि फोन को 14,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों वैरिएंट की कीमत 20,000 रुपए के अंदर ही होगी। इसके साथ ही रेडमी नोट 5 प्रो की शुरुआती कीमत 3,999 रुपये थी। इसके 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। बाद में 4 जीबी रैम की कीमत बढ़ाकर 14,999 रुपए कर दी गयी थी। वहीं अगर अभी की बात करें तो कंपनी ने इस फोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की है जिसके बाद इसकी कीमत 13,999 रुपए की है।
अगर इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फ़ोन 6.26 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें FHD+ रेजॉल्यूशन दिया गया है। डिस्प्ले स्क्रीन पर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। डिवाइस में 19:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर काम करता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन के फ्रंट में नॉच और 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है।
आपको बता दें कि दोनों कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस होंगे। स्टोरेज के लिए इस डिवाइस में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित MIUI पर रन करता है। इसके साथ ही Xiaomi Redmi Note 6 Pro मोबाइल फोन 4000mAh बैटरी क्षमता के साथ आता है शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो फुल स्पेसिफिकेशन्स यहाँ देखे|