आपको बता दें अगस्त 2018 में Xiaomi Redmi Note 6 Pro वैरिएंट Snapdragon 660 SoC प्रोसेसर के साथ Chinese social media platform Weibo पर पाया गया था। Weibo पोस्ट के मुताबिक इस नए वैरिएंट को भारत में लॉन्च करने की बात कही गयी थी। इसके बाद एक बार फिर हाल ही में शाओमी के इस नए वैरिएंट का खुलासा हुआ है। लॉन्च की बात करें तो यह स्मार्टफोन लॉन्च के दौरान Snapdragon 636 processor के साथ लॉन्च किया गया था।शाओमी के इस नए वैरिएंट को फ्लिपकार्ट पर एक सेल के दौरान लिस्ट किया गया है।
फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किये गए carousel इमेज को अब हटा दिया गया है। इसके साथ ही Snapdragon 636 chipset वैरिएंट को सेल के तहत लिस्ट किया गया है। इससे पहले कि e-commerce प्लेटफार्म platform से उसे हटाया जाता, टिपस्टर Ishan Agarwal ने उसका खुलासा करते हुए Twitter पर उसे पोस्ट कर दिया। Snapdragon 660 SoC वैरिएंट के साथ Xiaomi Redmi Note 6 Pro को 5,000mAh battery के साथ भी स्पॉट किया गया है। इससे पहले लॉन्च के दौरान इस डिवाइस को 4,000mAh battery के साथ उपलब्ध कराया गया था।
वहीं इस पर सफाई देते हुए Flipkart ने भी अपना बयान जारी किया है। फ्लिपकार्ट का कहना है कि ऐसा उनकी डिज़ाइन टीम की गलसी से हुआ है जिन्होंने फ़ोन्स के स्पेक्स को मिक्स कर दिया था। कंपनी के ही एक सूत्र ने 'Digit' से इसका खुलासा करते हुए बताया कि उनकी पाइपलाइन में इस तरह का कोई प्रोडक्ट नहीं है। इसके साथ ही डिजिट टीम ने आधिकारिक बयां के लिए Flipkart spokesperson से बात करी।
आपको बता दें कि यह खबर Qualcomm Snapdragon 660 से लैस Xiaomi Redmi Note 5 और Xiaomi Redmi Note 5 Pro के Geekbench पर स्पॉट किये जाने के दो दिन बाद ही आयी थी। दोनों ही फ़ोन्स Android Pie 9.0 पर चलते हैं। Redmi Note 5 को Snapdragon 625 के साथ और Pro वैरिएंट Snapdragon 636 प्रोसेसर के साथ आते हैं। ये फ़ोन्स Android 7.1.2 Nougat out-of-the-box के साथ लॉन्च किये गए थे जिन्हे बाद में Android Oreo से अपग्रेड किया गया था।
इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की बात करें तो शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो को 6.26-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि यह 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ आता है। इसके साथ ही यह MIUI 10 पर आधारित है। फोन एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है। फोन में आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ मिल रही है। Redmi Note 6 Pro को 4GB/6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। आप इसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही फोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी मिल रहा है।
ऑप्टिक्स में फोन में आपको ड्यूल रियर और ड्यूल फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 12MP+5MP का वर्टीकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको 20MP+2MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मिल रहा है, फोन में आपको नौच भी मिल रही है।