Xiaomi ने अपने पहले ड्यूल कैमरा फोन यानी Xiaomi Redmi Note 5 pro को पिछले साल भारत में MIUI 9.2 के अलावा एंड्राइड नौगट पर लॉन्च किया था। इसके बाद इस मोबाइल फोन को MIUI 9.5 पर आधारित एंड्राइड Oreo पर 2018 में अपडेट किया गया था। आपको बता देते हैं कि MIUI 9.5 में आपको कुछ नए फीचर्स जैसे जेस्चर सपोर्ट और ड्यूल 4G VoLTE मिल रहा था।
इसके अलावा दिसम्बर 2018 में कंपनी की ओर से इस मोबाइल फोन को MIUI 10 पर अपडेट कर दिया गया था। इसके अलावा पिछले महीने यह फोन इस अपडेट के साथ बीटा टेस्टर्स के पास पहुँच गया था। ऐसा इस मोबाइल फोन पर एंड्राइड 9 Pie को लाने की नियत से किया जा रहा है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस लिस्ट में कुछ अन्य स्मार्टफोंस जैसे Xiaomi Redmi Note 6 Pro, Redmi Note 5 Pro, Redmi 6 Pro और Redmi Y2 भी हैं।
हालाँकि अब सामने आ रहा है कि आप इस अपडेट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। आप एंड्राइड पाई पर आधारित MIUI 9.3.28 रिकवरी रोम को डाउनलोड कर सकते हैं। इसे आपको फ़्लैश को इस्तेमाल करके अपने फोन में डालना होगा, हालाँकि कुछ लोग इस चीज़ को करने से डरते हैं क्योंकि शायद कहीं न कहीं उन्हें डर रहता है कि कहीं उनका फोन इसके द्वारा एफ्फेक्टेड न हो जाए।
इस नए अपडेट के साथ ही आपको मोबाइल फोन में Game Turbo भी मिलने वाला है। हालाँकि आपको यह भी बता देते हैं कि इस समय यह बीटा अपडेट मात्र कुछ ही लोगों के लिए उपलब्ध है। लेकिन ऐसा कहा जा सकता है कि आने वाले कुछ समय में आपको इस अपडेट का फाइनल वर्जन मिल जाने वाला है। उसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर अप अभी इसे इस्तेमाल करके एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं लेकिन आपको अपने आप को एक बीटा टेस्टर के रूप में पंजीकृत करना होगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
BSNL Wi-Fi Hotspot वाउचर्स की शुरूआती कीमत Rs 19; 16,000 पब्लिक लोकेशन पर मिलेगा इन्टरनेट
Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone: Rs 500 की श्रेणी में आने वाले प्लान्स