Xiaomi का चर्चित स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को Flipkart पर चलने वाली 3 दिन की सेल में यूज़र्स इस स्मार्टफोन को कई डिस्काउंट ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। इस फ़ोन पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Redmi Note 5 Pro भारत में 14,999 की हुआ था जिसमें यूज़र्स को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल मिल रहा है। वहीं Flipkart Big Shopping Days के तहत Redmi Note 5 Pro अब 12,999 रुपए में उपलब्ध है। Redmi Note 6 Pro लॉन्च के दौरान कंपनी ने Redmi Note 5 Pro को 1,000 रुपए के डिस्काउंट में उपलब्ध कराया था।
Redmi Note 5 Pro को 5,799 में भी खरीदा जा सकता है। 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वैरिएंट वाले Redmi Note Pro की कीमत इस सेल में 14,999 रुपए है जबकि इसकी मार्किट कीमत 16,999 रुपए है। Redmi Note 5 Pro के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह डिवाइस 5.99-inch Full-HD+ डिस्प्ले के साथ Qualcomm Snapdragon 636 processor और 4GB/ 6GBRAM के साथ आता है। 64GB तक का स्टोरेज आप एक्सपैंड कर सकते हैं। इसमें 12-megapixel का प्राइमरी रियर कैमरा और 5-megapixel का सेकेंडरी सेंसर, 20-megapixel लके सेल्फी सेंसर के साथ दिया गया है। इसमें 4000mAh बैटरी की क्षमता है।
Redmi Note 5 Pro के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह डिवाइस 5.99-inch Full-HD+ डिस्प्ले के साथ Qualcomm Snapdragon 636 processor और 4GB/ 6GBRAM के साथ आता है। 64GB तक का स्टोरेज आप एक्सपैंड कर सकते हैं। इसमें 12-megapixel का प्राइमरी रियर कैमरा और 5-megapixel का सेकेंडरी सेंसर, 20-megapixel लके सेल्फी सेंसर के साथ दिया गया है। इसमें 4000mAh बैटरी की क्षमता है।
इस तरह खरीदें Xiaomi Redmi Note 5 Pro को 5,799 रुपए में
Flipkart Big Shopping Days सेल में Xiaomi Redmi Note 5 Pro की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर के तहत यूज़र्स को 7,200 रुपए तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट का लुत्फ़ उठाने के लिए यूज़र्स को अपना पूराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करना पड़ेगा। एक्सचेंज ऑफर के साथ ही ऑनलाइन रिटेलर 10% का कैशबैक और HDFC कार्ड्स पर इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहे हैं। इसके साथ ही EMI ऑप्शन में 1,168 रुपए मंथली भी यूज़र्स दे सकते हैं।