इन तस्वीरों को देखने से तो यही लगता है कि नोट 4X का डिजाईन नोट 4 के जैसा ही होगा.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी बाज़ार में आज अपना नया स्मार्टफ़ोन रेड्मी नोट 4X पेश कर सकती है. हालाँकि लॉन्च से ठीक पहले इस फ़ोन की कुछ कथित रेंडर इमेजेज सामने आई हैं.
लेकिन इन तस्वीरों के देखने से तो यही लगता है कि, इस नए फ़ोन का डिजाईन नोट 4 के जैसा ही होगा. वैसे उम्मीद है कि, रेड्मी नोट 4X कई नए रंगों में बाज़ार में आ सकता है.
शाओमी रेड्मी नोट 4X की इन रेंडर तस्वीरों को Playfuldroid ने शेयर किया है. इन तस्वीरों को देखने से तो यही लगता है कि नोट 4X का डिजाईन नोट 4 के जैसा ही होगा. लेकिन उम्मीद है कि, इस फ़ोन के स्पेक्स नोट 4 से थोड़ा अगल हो सकते हैं.
अब जो तस्वीर सामने आई है उसमें शाओमी रेड्मी नोट 4X ग्रीन रंग में नज़र आ रहा है. साथ ही यह फ़ोन ब्लैक रंग में भी नज़र आ रहा है. वैसे पीछे से तो नोट 4X का डिजाईन बिलकुल नोट 4 के जैसा ही दिखता है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा. वैसे बीच में एक खबर आई थी कि यह फ़ोन 14 फ़रवरी को लॉन्च हो सकता है.