भारत में शाओमी रेड्मी नोट 4 स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट के साथ पेश हो सकता है.
खबर है कि, शाओमी अपने नए फ़ोन रेड्मी नोट 4 को बहुत जल्द भारत में पेश करने की योजना बना रहा है. साल 2017 में भारत में लॉन्च होने वाला ये कंपनी का पहला स्मार्टफ़ोन होगा. उम्मीद है कि यह जनवरी 2017 में लॉन्च हो.
शाओमी रेड्मी नोट 4 को अगस्त 2016 में चीन में पेश किया गया था. चीन में इस फ़ोन को मीडियाटेक हेलिओ P20 चिपसेट के साथ पेश किया गया था, लेकिन उम्मीद है कि भारत में इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है. उम्मीद है कि यह फ़ोन 2GB/3GB/4GB रैम ऑप्शन में मिलेगा.
साथ ही इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी मौजूद होगी. यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस होगा और इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. यह फोन 4100mAh की बैटरी से भी लैस होगा. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित होगा. इसे चीन में 899 Yuan (लगभग Rs 8,990) में पेश किया गया है और इसके टॉप वेरियंट की कीमत 1,199 Yuan (लगभग Rs 11,990) है.