एंड्राइड गो एडिशन को उन फोंस में शामिल किया जाता है जो 1GB या उससे भी कम रैम के साथ आते हैं।
खास बातें
शाओमी के एंड्राइड गो फोन का नाम हो सकता है Redmi Go
1GB उससे भी कम रैम से होगा लैस
सिंगापुर में IMDA द्वारा मिला है सर्टिफिकेशन
एंड्राइड गो एंड्राइड का लाइट वर्ज़न है और इसे ऐसे डिवाइसेज़ के लिए बनाया गया है जो 1GB या उससे भी कम रैम के साथ आते हैं। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ ख़ास डिज़ाइन किए गए ऐप्स भी हैं जो कम डाटा और रिसोर्सेज का उपयोग करते हैं। सैमसंग, हुवावे, असुस और अल्काटेल जैसे निर्माता एंड्राइड गो फोंस लॉन्च कर चुके हैं और नई रिपोर्ट से लग रहा है कि शाओमी भी जल्द इस लिस्ट में शामिल होने वाला है।
शाओमी के एक फोन को M1903C3GG मॉडल नंबर के साथ सिंगापुर के इन्फोकम्युनिकेशंस मेडी डेवलपमेंट अथॉरिटी (IMDA) पर देखा गया है। इससे पहले डिवाइस को FCC और EEC पर भी देखा गया है लेकिन सिंगापुर एजेंसी ने फोन के मार्केटिंग नेम का खुलासा भी कर दिया है जो कि Redmi Go है।
Redmi Go नाम को देखते हुए कहा जा रहा है कि डिवाइस शाओमी का पहला एंड्राइड गो फोन होगा। FCC द्वारा डिवाइस के डायमेंशन की भी जानकारी मिली है। Redmi Go में 5.9 इंच की स्क्रीन दी जाएगी। यह एक बजट डिवाइस है, इसलिए हो सकता है कि यह 1440 x 720 (HD+) रेज़ोल्यूशन ऑफर करे। यह भी कहा जा रहा है कि यह डुअल-सिम सपोर्ट, 2.4GHz Wi-Fi और ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट करेगा। संभावना है कि डिवाइस एंड्राइड पाई (गो एडिशन), 1GB रैम और सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा के साथ आएगा। शाओमी का यह फोन मीडियाटेक या क्वालकॉम के एंट्री-लेवल चिपसेट के साथ आएगा।
Redmi Go एक एंड्राइड गो फोन हो सकता है लेकिन यह अन्य एंड्राइड गो फोंस की तरह स्टॉक एंड्राइड पर चलेगा यह ज़रूरी नहीं है। सैमसंग के एंड्राइड गो फोन Galaxy J4 Core सैमसंग के एक्सपीरियंस UI के साथ काम करता है इसलिए हो सकता है कि शाओमी MIUI के साथ इस फोन को लॉन्च करे। Redmi Go एक सस्ता स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत $100 से कम होगी।