Xiaomi Redmi 9A को चीन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। शाओमी ने 2 सितंबर को Redmi 9A को लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत Rs 6,799 से शुरू होती है। फोन को दो वेरिएंट्स 2GB+32GB और 3GB+32GB में पेश किया गया था। अब देखना होगा कि कंपनी फोन का 6GB वेरिएंट भारत में कब लॉन्च करेगी।
Redmi 9A का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट चीन में CNY 999 की कीमत में पेश किया गया है जो भारत में लगभग Rs 10,000 है। Redmi 9A को चीन में 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी पेश किया गया था लेकिन भारत में यह मॉडल पेश नहीं किया गया था। शाओमी के बजट फोन की लिस्ट में Redmi 9 Prime, Redmi 9i, Redmi 9 और Redmi 9A आदि फोंस शामिल हैं।
Xiaomi Redmi 9A के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 6,799 रखी गई है और फोन का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट Rs 7,499 में आता है। यह फोन Amazon इंडिया, मी इंडिया वैबसाइट, मी होम स्टोर्स और ऑफलाइन रीटेलर्स पर उपलब्ध है।
Redmi 9A की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.53 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन को औरा 360 डिज़ाइन दिया गया है और यह यूनीबॉडी 3D डिजाइन के साथ आया है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G25 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और गेमिंग के लिए इसमें हाइपर इंजन गेम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यूजर्स को स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड दिया गया है।
रेडमी 9A एंडरोइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए आपको फोन में 13MP का AI रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ एक LED फ्लैश मौजूद है। कैमरा में कई फोटोग्राफी मोड भी दिए गए हैं और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा रखा गया है जो फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।
बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसे 10W के फास्ट चार्जर के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी दो दिन तक चलेगी। फोन 24 घंटे का विडियो प्ले ऑफर करेगा और फोन को P2i कोटिंग दी गई है जो इसे पानी से बचाती है।