अमेज़न इंडिया पर Amazon Great Indian Sale की शुरुआत आज से हो गई है, यह सेल 28 अक्टूबर तक चलने वाली है। जहां इस सेल में आपको बेस्ट स्मार्टफोंस पर कुछ बेस्ट ऑफर्स और बम्पर डिस्काउंट मिलने वाले हैं। वहां आप पहली दिन इस अमेज़न सेल में आपको Xiaomi Redmi 6A मोबाइल फोन भी सेल में मिलने वाला है। आपको बता दें कि इस मोबाइल फोन को आप आज दोपहर 12 बजे होने वाली सेल में मात्र Rs 5,999 की कीमत में ले सकते हैं। हालाँकि यह कीमत मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत है।
अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट और डेबिट कार्ड है, इसके अलावा अगर आप Citi Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको अतिरिक्त 10 फीसदी कैशबैक मिल सकता है। हालाँकि इस लिस्टिंग में नजर आ रहा है कि इस प्रोडक्ट पर यह ऑफर ऐप्लीकेबल नहीं है। इसके अलावा आपको बता दें कि आपको जियो की ओर से Rs 2,200 का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है, और इसके अलावा साथ ही आपको जियो की ओर से ही 100GB डाटा मिल रहा है। साथ ही आपको Rs 2,000 तक का स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिल रहा है।
Redmi 6A के 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज को 5,999 रूपये की कीमत में पेश किया गया है, यह शुरुआती दो महीनों के लिए आरंभिक कीमत है और भविष्य में बदल भी सकता है। इसके अलावा 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत भी पहले दो महीनो के लिए 6,999 रूपये रखी गई है।
Redmi 6A में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिवाइस के बैक पर 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट पर 5MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस बजट फोन में बेहतर विडियो क्वालिटी के लिए EIS को शामिल किया है। डिवाइस के फ्रंट पर AI द्वारा संचालित पोर्ट्रेट मोड मौजूद है।
यह फोन गूगल के एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ कंपनी के MIUI 9.6 पर काम करता है और 3,000mAh की बैटरी से लैस है। Redmi 6A को फेस अनलॉक फ़ीचर दिया गया है और डिवाइस को मी बैंड और स्मार्ट अनलॉक से अनलॉक करने का विकल्प भी शामिल किया गया है।