भारत में इस समय मौजूद एंट्री-लेवल स्मार्टफोंस में शाओमी का Redmi 6A स्मार्टफोन बेस्ट विकल्प माना जाता है। शाओमी का यह स्मार्टफोन रेड्मी सीरीज़ के अन्य फोंस की तरह किफायती कीमत में बढ़िया फीचर्स ऑफर करता है।
Xiaomi Redmi 6A की फ़्लैश सेल दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया और मी.कॉम पर शुरु होगी। अगर आप यह स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो आज इस फ़्लैश सेल में डिवाइस को खरीदा जा सकता है।
क्योंकि यह एक फ़्लैश सेल है इसलिए डिवाइस एक लिमिटेड स्टॉक में ही उपलब्ध होगा और हम आपको सलाह देंगे कि डिवाइस को खरीदने के लिए सेल शुरू होने से कुछ समय पहले बेहतर इन्टरनेट कनेक्शन के साथ साइट पर ऑनलाइन रहें।
शाओमी रेड्मी 6A के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 5,999 और 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 6,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को तीन महीने के लिए हंगामा म्यूज़िक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा रिलायंस जियो यूज़र्स को Rs 2,200 का इंस्टेंट कैशबैक (50 रूपये के 44 वाउचर के रूप में) और 100GB अतिरिक्त डाटा मिल रहा है।
Xiomi Redmi 6A में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिवाइस के बैक पर 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट पर 5MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस बजट फोन में बेहतर विडियो क्वालिटी के लिए EIS को शामिल किया है। डिवाइस के फ्रंट पर AI द्वारा संचालित पोर्ट्रेट मोड मौजूद है। यह फोन गूगल के एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ कंपनी के MIUI 9.6 पर काम करता है और 3,000mAh की बैटरी से लैस है।
Redmi 6A को फेस अनलॉक फ़ीचर दिया गया है और डिवाइस को मी बैंड और स्मार्ट अनलॉक से अनलॉक करने का विकल्प भी शामिल किया गया है। Redmi 6A 12 nm FinFET के साथ हेलियो A22 प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लोक स्पीड 2.0 Ghz है। फोन में दो सिम स्लॉट्स के अलवा डेडिकेटेड माइक्रो SD स्लॉट भी दिया गया है। रेड्मी 6A डुअल VoLTE और डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट करता है।