शाओमी के बजट स्मार्टफोन Redmi 6A के 16GB स्टोरेज वैरिएंट को सेल में पेश किया जाएगा और यह सेल दोपहर 12 बजे अमेज़न पर शुरू होगी।
खास बातें
32GB स्टोरेज वैरिएंट पहले से है सेल में उपलब्ध
दोपहर 12 बजे अमेज़न पर शुरू होगी सेल
HDFC कार्ड यूज़र्स पा सकते हैं 5% तक डिस्काउंट
बजट स्मार्टफोंस की लिस्ट में इस साल Xiaomi Redmi 6A स्मार्टफोन ने अपनी खास जगह बनाई हुई है और डिवाइस को यूज़र्स द्वारा खाफी पसंद किया गया है। Xiaomi के इस स्मार्टफोन को आज अमेज़न इंडिया पर फ़्लैश सेल में पेश किया जा रहा है और यह सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। स्मार्टफोन का 32GB वैरिएंट पहले से ही ओपन सेल में उपलब्ध है और आज 16GB स्टोरेज वैरिएंट को सेल में पेश किया जा रहा है।
Xiaomi Redmi 6A की कीमत और ऑफर्स
Xiaomi Redmi 6A के 16GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 5,999 रूपये है और डिवाइस को नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड द्वारा डिवाइस को EMI पर खरीदने पर 5% डिस्काउंट पाया जा सकता है। जियो यूज़र्स डिवाइस को खरीदने पर 2,200 रूपये का इंस्टेंट कैशबैक और अतिरिक्त 100GB 4G डाटा पा सकते हैं।
Xiaomi Redmi 6A स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi Redmi 6A में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिवाइस के बैक पर 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट पर 5MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस बजट फोन में बेहतर विडियो क्वालिटी के लिए EIS को शामिल किया है। डिवाइस के फ्रंट पर AI द्वारा संचालित पोर्ट्रेट मोड मौजूद है। यह फोन गूगल के एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ कंपनी के MIUI 9.6 पर काम करता है और 3,000mAh की बैटरी से लैस है।
Redmi 6A को फेस अनलॉक फ़ीचर दिया गया है और डिवाइस को मी बैंड और स्मार्ट अनलॉक से अनलॉक करने का विकल्प भी शामिल किया गया है। Redmi 6A 12 nm FinFET के साथ हेलियो A22 प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लोक स्पीड 2.0 Ghz है। फोन में दो सिम स्लॉट्स के अलवा डेडिकेटेड माइक्रो SD स्लॉट भी दिया गया है। रेड्मी 6A डुअल VoLTE और डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट करता है।